बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 10, 2025
फ़िल्मी दुनिया मनोरंजन

उर्वशी की फिल्म ‘हेट स्टोरी 4’ को मिला A सर्टिफिकेट, देखें तस्वीरें

  • March 8, 2018
  • 0 min read
उर्वशी की फिल्म ‘हेट स्टोरी 4’ को मिला A सर्टिफिकेट, देखें तस्वीरें

मुंबई। 2018 की सबसे बोल्ड फिल्म ‘हेट स्टोरी 4’ रिलीज हो जाएगी। हाल ही में इस फिल्म को ए सर्टिफिकेट मिल गया है। इस फिल्म में उर्वशी रौतेला बेहद हॉट अंदाज में नजर आ रही हैं। उन्होंने फिल्म में कई हॉट इंटीमेट सीन भी दिए हैं। फिल्म में उनके इस सिजलिंग अवतार को काफी पसंद किया जा रहा है। जिसके चलते इस फिल्म के ट्रेलर को रिलीज होते ही करोड़ों व्यूड मिल गए।

‘हेट स्टोरी 4’ सीरीज़ की फिल्में रोमांच, कामुकता और बदले की भावना से भरपूर होती हैं। पांड्या ने कहा, ‘फिल्म स्पष्ट रूप से एक व्यस्क दर्शकों के लिए है। यह न सिर्फ एक इरॉटिक फिल्म है, बल्कि इसकी कहानी बदला लेने के विषय पर आधारित है।’

उन्होंने कहा, ‘फिल्म का विषय महिलाओं से जुड़े कई मुद्दों और इससे उनमें किस तरह नफरत की भावना पैदा होती है, इस पर आधारित है। अगर सेंसर बोर्ड ने मेरी फिल्म फ्रैंचाइजी को ‘यू/ए’ सर्टिफिकेट दिया होता, तो जरूर मुझे चिंता होती।’