बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
December 23, 2024
दिल्ली-एनसीआर राष्ट्रीय स्वास्थ्य

पूर्व #प्रधानमंत्री #अटल #बिहारी #वाजपेई की हालत स्थिर, देखने एम्स पहुंचे #राहुल गाँधी

  • June 12, 2018
  • 1 min read
पूर्व #प्रधानमंत्री #अटल #बिहारी #वाजपेई की हालत स्थिर, देखने एम्स पहुंचे #राहुल गाँधी

नई दिल्‍ली। काफी दिनों से बिमार चल रहे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को सोमवार को एम्स में भर्ती कराया गया। वह एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया की निगरानी में रहेंगे। वाजपेयी पिछले काफी समय से अस्वस्थ हैं और अपने सरकारी आवास पर ही डॉक्टरों की निगरानी में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। एम्स की तरफ से बताया गया कि वाजपेयी की हालत अब सामान्य है और जल्द ही अस्पताल से उनकी छुट्टी हो सकती है। वहीं भाजपा ने प्रेस रिलीज जारी कर सूचना दी है कि अटल बिहारी वाजपेयी को रूटीन चेकअप के लिए एम्‍स में भर्ती कराया गया है। अटल बिहारी वाजपेयी 93 साल के हैं।

अटल से मिले राहुल गांधी
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एम्स पहुंचकर अटल बिहारी वाजपेयी से मुलाकात की। राहुल ने अटल से मिलकर उनका हालचाल भी जाना।

केंद्र में मोदी सरकार आने के बाद वाजपेयी को भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया था। भारत के राजनीतिक इतिहास में अटल बिहारी वाजपेयी का संपूर्ण व्यक्तित्व शिखर पुरुष के रूप में दर्ज है। उनकी पहचान एक कुशल राजनीतिज्ञ, प्रशासक, भाषाविद, कवि, पत्रकार व लेखक के रूप में है। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की विचारधारा में पले-बढ़े अटल जी राजनीति में उदारवाद और समता एवं समानता के समर्थक माने जाते हैं। उन्होंने विचारधारा की कीलों से कभी अपने को नहीं बांधा।
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म मध्यप्रदेश के ग्वालियर में 25 दिसम्बर 1924 को हुआ था। उनके पिता कृष्ण बिहारी बाजपेयी एक शिक्षक थे। वैसे मूलरूप से अटल जी का संबंध उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के बटेश्वर गांव से है, लेकिन पिता मध्य प्रदेश में शिक्षक थे। इसलिए उनका जन्म वहीं हुआ। हालांकि उनका लगाव उत्तर प्रदेश की राजनीतिक से सबसे अधिक रहा। लखनऊ से वो सांसद रहे थे।