योगी के आदेश ने बढ़ाई दिल्ली के सात गांव के लाखों लोगों की धड़कनें
लखनऊ |राजधानी के कई गांव और कॉलोनियां ऐसी हैं जो उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग की जमीन पर बसी हुई हैं। कुछ दिन पहले उत्तर प्रदेश शासन की ओर से सिंचाई विभाग को आदेश दिया गया था कि जहां भी सिंचाई विभाग की जमीन है उसे कब्जे में लिया जाए। इसके बाद से विभाग ने अपनी जमीन तलाशना शुरू कर दिया। सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने पाया कि राजधानी दिल्ली में कई गांव ऐसे है जो यूपी सिंचाई विभाग की जमीन पर बसे हैं।
इस जमीन पर कॉलोनियां भी बसी हुई हैं। इनमें दक्षिण दिल्ली और पूर्वी दिल्ली के गांव व कॉलोनियां शामिल हैं। जमीन को खाली करने और वहा से मलबा हटाने के आदेश विभाग ने 20 दिन पहले जारी किए थे। आदेश के पालन में दस दिन शेष हैं और लोगों की धड़कने पल-पल बढ़ रही हैं।
इस मसले को लेकर ओखला, खुरेजी, जसोला, मोलड़बंद सहित सात गांव और आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी सिंचाई विभाग के अधिकारियों से शुक्रवार शाम ओखला कायार्लय में मिले थे। लेकिन अधिकारियों ने उन्हें दो टूक जबाव दिया जिसे लेकर लोग पशोपेश में हैं।