कथित गौ-रक्षा के नाम पर राजस्थान में एक और हत्या, अलवर में भीड़ ने ली मुस्लिम युवक की जान
अलवर । सुप्रीम कोर्ट से लेकर प्रधानमंत्री तक ने भीड़ द्वारा की जा रही हत्याओं की भर्त्सना की है लेकिन नतीजा धाक के तीन पात ही है । राजस्थान में कथित रूप से गौ तस्करी के आरोप में एक युवक की पीठ पीटकर हत्या करने का ताजा मामला सामने आया है । एक बार फिर से शक के चलते एक शख्स को भीड़ ने पीट-पीटकर उसकी जान ले ली। लेकिन, इस बार शिकार बना है राजस्थान के अलवर का रहनेवाला 28 वर्षीय युवक अकबर जिसकी गो तस्करी के शक में पिटाई के चलते मौत हो गई। पुलिस अकबर की मौत की जांच कर रही है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार आज देर रात अलावड़ा लालवंडी रोड पर ग्रामीणों ने पेदल ले जाते गौतस्कर हरियाणा के रहने वाले अकबर खान और असलम को गायों के साथ पकड़ा। जहां ग्रामीणों ने अकबर खान के साथ मारपीट कर घायल कर दिया जहां अस्पताल ले जाते समय उसकी रास्ते में मौत हो गई जबकि असलम वहां से फरार हो गया। गो तस्कर गायों को हरियाणा में गोकशी के लिए ले जा रहे थे। मृतक के शव को अलवर के सामान्य अस्पताल पहुंचाया गया है। सूचना के बाद अलवर पुलिस के आला अफसर और उद्योग नगर नौगामा थाना पुलिस मौके पर पहुंची।
अलवर में पिछले दो वर्षों के दौरान गोरक्षा के नाम पर इससे पहले कई बार हिंसा हो चुकी है। इससे पहले, डेयरी किसान पहलू खान को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला था। नवंबर 2017 में उमर मोहम्मद के संबंधी का शव अलवर की रेलवे पटरी पर पाई गई थी। जिसके बाद उसने आरोप लगाया था कि गोरक्षा के नाम पर उसे मार दिया गया।