स्वर्गीय कॉमरेड शम्भू सिंह का 95 वाँ जन्मदिवस मनाया
अलीगढ़। प्रधानमंत्री से लेकर आम आदमी आज पेड़ लगा रहा है, जो कि एक अच्छा संकेत है,परन्तु पुराने विकसित हो चुके पेड़ों को भी दुगनी रफ्तार से काटा जा रहा है जो कि पर्यावरण-संतुलन के लिए अशुभ संकेत है।
उक्त विचार रंजन राना ने स्वर्गीय कॉमरेड शम्भू सिंह जी के 95 वें जन्मदिवस के अवसर पर आयोजित एक सभा में व्यक्त किए। सभा का आयोजन पर्यावरण एवं पर्यटन विकास समिति के प्रधान कार्यालय हुआ।
राना ने स्वर्गीय कॉमरेड शम्भू सिंह जी की स्मृति में “जंगल-बचाओ,मित्र बनाओ” अभियान की शुरुआत की और संकल्प लिया कि विकास के नाम पर बिना सोचे -विचारे अब पेड़ों की अवैध-कटाई पर रोक लगायी जाएगी।
उपस्थित जनों ने गुरूसिकरन,अंडला,पल्सल्लू को लक्ष्य हेतु चिन्हित किया।
इस अवसर पर ब्रजराज सिंह राना, राज कुमार सिंह, रितिष यादव, सचिन शर्मा, के पी सिंह, पवन जादौन, राहुल सिंह, ललित कुमार , संजीव खत्री,लोकेश राजपूत मौजूद रहे।