AAP : स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ाता कोल तहसील कार्यालय,अलीगढ़
अलीगढ़| स्वच्छता अभियान जो कि हमारे माननीय प्रधानमंत्री जी का एक सपना है जो कि एक स्वागत योग्य कदम है लेकिन सरकारी कार्यालय ( कोल तहसील ) ही इस की धज्जियां उड़ा रहा हैं इसके मुख्य द्वार से ही गंदगी का आरंभ हो जाता जैसे पूर्व मुख्यमंत्री माननीय श्री अखिलेश यादव जी की उद्घाटन पट्टिका के नीचे ही कूड़े का अंबार मौजूद है. मुख्य द्वार के पिलर पर ही लोगों ने अपने कोचिंग सेंटर एवं फ्लेक्स प्रिंटिंग के पोस्टर लगा रखे हैं जबकि सरकारी बिल्डिंग के ऊपर किसी भी तरह के प्रचार के पोस्टर लगाना मना हैै लेकिन इसकी भी अनदेखी की जा रही है अगर आप कोल तहसील के अंदर.जाएं तो नालियां कूड़े से अटी पड़ी हैं कूड़ा फेंकने के लिए तहसील के अंदर डिब्बे भी लगाए हैं लेकिन कूड़ा डिब्बों में ना डालकर डिब्बे के नीचे ही इकट्ठा कर दिया जाता है जिसके कारण बरसात में पानी तहसील के अंदर रास्तों मैं भर जाता है जिससे आम आदमी का अंदर चलना मुश्किल हो जाता है अगर हम सरकारी परिसर को ही साफ सुथरा नहीं रख सकते तो अपने अलीगढ़ को हम लोग क्या साफ-सुथरा रखेंगे यह तो सरासर अधिकारियों द्वारा अनदेखी व् उदासीनता है|
स्वच्छता अभियान को सफल बनाने लिए क्यों नहीं सफाई कर्मियों को हिदायत दी जाती की परिसर को साफ रखना है एवं वहां बैठे वकीलों को बोला जाता कि वह अपनी बैठने की जगह पर कूड़ा इकट्ठा ना होने दें अन्यथा सफाई कर्मचारी एवं वकीलों को जुर्माना भरना पड़ेगा. जो कोई भी व्यक्ति अपने संस्थान के प्रचार के लिए तहसील के मेन गेट पर एवं अंदर पोस्टर लगा देते हैं उनके खिलाफ अधिकारी कार्यवाही क्यों नहीं करते यह तो या तो यह अधिकारियों की उदासीनता को दर्शाता है. आपने अक्सर देखा होगा किसी भी मंत्री एवं बड़े सरकारी अफसर के आने पर सड़कों एवं भावनाओं को चमका दिया जाता है तो फिर आम नागरिकों के लिए ऐसा दुर्व्यवहार क्यों? अगर सरकारी विभाग स्वच्छता की ओर एक मिसाल कायम करेंगे तो उससे आम नागरिकों में भी स्वच्छता की ओर उत्साह बढ़ेगा और हम अलीगढ़ को एक क्लीन सिटी बना सकते हैं|
संजीव कौशिक ,अध्यक्ष – कॉल विधानसभा क्षेत्र आम आदमी पार्टी – अलीगढ़ ने कहा कि ,जहां भी अलीगढ़ के अंदर गंदगी दिखाई देगी उसके खिलाफ अभियान चलाउंगा और अभियान मैं अलीगढ़ वासियों से भी जुड़ने की अपील करता हूं एवं सरकारी विभागों से भी ताकि हम अलीगढ़ को एक सुंदर शहर बना सकें. और हम आम नागरिकों को भी इस स्वच्छता की ओर एक कदम बढ़ाना होगा.