RLD जियाउर्रहमान को श्रेष्ठ उभरते राजनेता का ‘भड़ास’ सम्मान, मनोज और प्रतीक भी होंगे सम्मानित
अलीगढ़ । अलीगढ़ की छात्र और युवा राजनीति के चर्चित चेहरे जियाउर्रहमान को देशभर के उभरते नेताओं में जगह मिली है । मध्यम वर्गीय परिवार से निकलकर डीएस कालेज से छात्र राजनीति की शुरुआत करने वाले रालोद के युवा नेता जियाउर्रहमान पिछले कई वर्षों से अलीगढ़ सहित पश्चिमी यूपी की छात्र राजनीति के केंद्र रहे हैं । प्रख्यात न्यूज़ पोर्टल भड़ास4मीडिया देशभर के विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिभाशाली लोगों को सम्मानित करने जा रहा है । 22 सिंतबर शनिवार को नोएडा में भड़ास के 10 वर्ष पूर्ण होने पर होने जा रहे कार्यक्रम में अलीगढ़ से रालोद के युवा नेता जियाउर्रहमान को देश मे तेजी से उभरते नेता के लिए ‘भड़ास श्रेष्ठ उदीयमान राजनेता सम्मान’ से सम्मानित किया जाएगा । अलीगढ़ के ही फ़ोटो जर्नलिस्ट मनोज अलीगढ़ी को भड़ास सीनियर फ़ोटो जर्नलिस्ट अवार्ड और प्रतीक चौधरी एड. को भड़ास लीगल एक्टिविज़्म अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा ।
रालोद के युवा नेता जियाउर्रहमान ने कहा है कि भड़ास द्वारा सम्मान किया जाना गर्व की बात है । मैं यह सम्मान छात्रों और युवाओं को समर्पित करता हूँ जिन्होंने संघर्ष में मेरा हमेशा साथ दिया । उन्होंने कहा कि यह सम्मान हक की लड़ाई को मजबूती से लड़ने के लिए प्रेरणा का श्रोत बनेगा ।
अलीगढ़ से भड़ास के कार्यक्रम में तीन लोगों को सम्मानित करने से जिले का मान बड़ा है । सम्मानित होने वाले तीनो लोगों को उनके शुभचिंतकों द्वारा बधाइयां देने का सिलसिला जारी है ।