37 साल छोटी लड़की को डेट कर रहे हैं अनूप जलोटा, शो में किया खुलासा
दिल्ली|बिग बॉस 12 के मंच पर रविवार को जब सबसे बड़ा खुलासा हुआ भजन सम्राट अनूप जलोटा और जसलीन मथारु के रिश्ते के रूप में। लंबे समय तक अनूप जलोटा की शिष्या रहीं गायिका और अभिनेत्री जसलीन मथारु ने आज बिग बॉस के मंच पर अपने प्यार का इज़हार किया।
इस जोड़ी को ‘विचित्र’ इसलिए माना जा सकता है क्योंकि इनके बीच 37 सालों का अंतर है। 28 साल की जसलीन और 65 साल के अनूप जलोटा साढ़े तीन सालों से एक दूसरे के प्यार में हैं।
जसलीन ने बताया कि वो अभी तक इस रिश्ते के बारे में बताने के लिए तैयार नहीं थे लेकिन अब वो अपने प्यार को दुनिया के सामने लाने के लिए तैयार हैं. भजन सम्राट अनूप जलोटा इससे पहले तीन बार शादी कर चुके हैं. उनकी पहली पत्नी गायिका सोनाली सेठ थीं. सोनाली सेठ के बाद उन्होंने बीना भाटिया के साथ अरेंज मैरिज की लेकिन इस शादी से भी उनका तलाक़ हो गया।
इसके बाद अनूप ने तीसरी शादी पूर्व प्रधानमंत्री आई के गुजराल की भतीजी मेधा गुजराल से की लेकिन साल 2014 में मेधा की मौत हो गई. अब अनूप जलोटा और जसलीन ने बताया कि वो बीते तीन सालों से रिलेशन में हैं।