मुजफ्फरनगर में BJP पर चौ अजित सिंह का बड़ा हमला, बोले- ‘भाजपा कितनी ही कोशिश कर ले दंगा नही होगा’
मुजफ्फरनगर । पश्चिमी यूपी के मुज्जफरनगर से रालोद भाजपा को पूरे प्रदेश और देश मे खत्म करने की मुहिम आगे बढ़ा रहा है । रालोद सुप्रीमो चौ अजित सिंह खुद इसकी कमान संभाले हुए हैं । जाट-मुस्लिम गठजोड़ को मजबूत करने के साथ ही वह किसानों की एकजुटता पर बल दे रहे है । रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजित सिंह ने कहा कि भाजपा और मोदी के बुरे दिन अब आने वाले हैं क्योंकि कैराना उपचुनाव में भाजपा के तमाम हथकंडों के बावजूद लोगों ने एकता की मिसाल कायम कर देश को संदेश दे दिया था।
मुजफ्फरनगर के लालूखेड़ी बस स्टैंड पर स्थित किसान इंटर कॉलेज में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में चौधरी अजित सिंह ने अपने भाषण की शुरुआत में ही उपस्थित लोगों की ओर संकेत करते हुए कहा कि आप लोगों ने 2014 में मोदी को प्रधानमंत्री और भाजपा को सत्ता में ला दिया था। अगर आप लोग दंगा न करते तो मोदी सरकार सत्ता में न आती। कहा कि इस साल वह 13 फरवरी को मुजफ्फरनगर में आए थे और दो दिन के प्रवास के दौरान उन्होंने कहा था कि मैं भाजपा को दफनाने आया हूं। लोगों को एक करने की पहल शुरू की थी, जिन्हें भाजपा ने दंगे में बांट दिया था। उन्हें खुशी है कि कैराना उपचुनाव में लोगों ने इस मुहिम को सफल साबित कर दिया और भाजपा को दफना दिया। अब मुजफ्फरनगर और देश के अन्य क्षेत्रों में भाजपा को दफनाना है।
उन्होंने कहा कि अब भाजपा चाहे जितनी कोशिश करे लेकिन दंगा नहीं होगा क्योंकि जनता समझ चुकी है और समझदार भी हो चुकी है। यह मुजफ्फरनगर के लोगों ने तय कर लिया है, इसी कारण उन्होंने कहा कि अब मोदी और भाजपा के बुरे दिन आने वाले हैं। उन्होंने लोगों को चेताया कि भाजपा के लोग अभी भी दंगा कराने के प्रयास में हैं। पुरबालियान और बुढ़ाना में यह प्रयास किया लेकिन अब खुशी है कि लोगों ने तय कर लिया कि दंगा नही करेंगे। चौधरी अजित सिंह ने कहा कि मोदी के कार्यकाल में किसानों की सबसे खराब स्थिति है। वह एमएसपी तो बढ़ाकर घोषित करते हैं लेकिन विदेश से गेहूं, दाल और चीनी आयात कर इतने सस्ते दाम करा देते हैं कि किसानों को अपनी लागत का मूल्य भी नहीं मिलता।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जयपाल सिंह लालूखेड़ी व संचालन पूर्व एमएलसी चौधरी मुश्ताक, रालोद जिला उपाध्यक्ष राजीव लाटियान व नरेश कुमार ने समय समय पर किया। प्रमुख रूप से जनसंवाद में मौजूद नेता कार्यक्रम में रालोद के राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक त्यागी, युवा रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष वसीम राजा, प्रदेश प्रवक्ता सुनील रोहटा, वेस्ट यूपी नेता पप्पू गुर्जर, जिलाध्क्ष अजित राठी, रालोद वेस्ट यूपी महिला मोर्चा अध्यक्ष रमा नागर, तरसपाल मलिक, शामली नगरपालिकाध्यक्ष के पूर्व अध्यक्ष व पूर्व विधायक राजेश्वर बंसल, नदीम चौधरी, पूर्व मंत्री योगराज सिंह एवं धर्मवीर बालियान, रणधावा मलिक, जलालाबाद के पूर्व चेयरमैन अशरफ अली, पुरकाजी के पूर्व चेयरमैन तारिक मुस्तफा, अशोक बालियान, शामली जिलाध्यक्ष योगेंद्र चेयरमैन, प्रदेश सचिव सुधीर भारतीय, अनुज बालियान, सत्यवीर पंवार, राममेहर राठी, राष्ट्रीय सचिव ब्रहमसिंह बालियान, मंडल प्रभारी राजपाल बालियान, वेस्ट यूपी प्रवक्ता अभिषेक चौधरी, रणधावा मलिक पराग चौधरी समेत बड़ी संख्या में रालोद पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।