शहरों से पहले BJP अपने नेता शहनवाज, नकवी और मोहसीन का नाम बदले : ओपी राजभर

लखनऊ | यूपी में इलाहाबाद का नाम प्रयागराज किए जाने और फैजाबाद का नाम अयोध्या किए जाने के फैसले के बाद से बीजेपी के विधायक भी शहरों का नाम बदलने की मांग कर रहे हैं। इसमें सबसे पहला नाम सरधना से विधायक संगीत सोम का आता है जिन्होंने मुजफ्फरनगर का नाम लक्ष्मी नगर करने की मांग की है। वहीं आगरा नार्थ से बीजेपी विधायक जगन प्रसाद गर्ग ने सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर आगरा का नाम अग्रवन करने की मांग की है। इस पर यूपी के मंत्री ओपी राजभर ने कहा है कि बीजेपी को पहले अपने तीन नेताओं का नाम बदलना चाहिए ।
एएनआई से बात करते हुए ओपी राजभर ने बीजेपी मुगलसराय और फैजाबाद का नाम बदला है क्योंकि इन जगहों का नाम मुगलों ने रखे थे। उन्होंने कहा कहा कि बीजेपी को पहले अपनी पार्टी के तीन मुस्लिम चेहरों राष्ट्रीय प्रवक्ता शहनवाज हुसैन, केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और यूपी के मंत्री मोहसीन रजा का नाम बदलना चाहिए। राजभर ने कहा कि पिछड़े और पीड़ित जब भी अपनी आवाज उठाते तो यह सब ड्रामा होता है ताकि ध्यान भटका सके। उन्होंने कहा कि मुस्लिमों ने जो चीजें दी हैं वे किसी और ने नहीं दी हैं। क्या हम जीटी रोड फेंक दें? लाल किला किसने बनवाया? ताज महल किसने बनवाया?