बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
December 23, 2024
अंतरराष्ट्रीय ब्रेकिंग न्यूज़

मदद की आस में UAE पहुंचे पाकिस्तानी पीएम इमरान खान

  • November 18, 2018
  • 1 min read
मदद की आस में UAE पहुंचे पाकिस्तानी पीएम इमरान खान

दुबई । पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान रविवार को एक दिवसीय दौरे पर संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) पहुंचे जहां वह संभवत: आर्थिक मदद हासिल करने की कोशिश करेंगे जिससे कर्ज में डूबे पाकिस्तान की आईएमएफ के सहायता पैकेज पर निर्भरता कम की जा सके। पिछले दो महीनों में खान का यूएई का यह दूसरा दौरा है। उन्होंने प्रेसिडेंशियल पैलेस में अबुधाबी के वली अहद युवराज और यूएई के सशस्त्र बलों के उप सर्वोच्च कमांडर शेख मोहम्मद बिन जायेद से मुलाकात की।
https://www.youtube.com/watch?v=0C062yXXXQk

एक्सप्रेस ट्रिब्यून की खबर के मुताबिक उनके साथ विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी और वित्त मंत्री असद उमर समेत अन्य अधिकारी हैं। अखबार ने कहा, ‘‘इस दौरे का उद्देश्य मदद के तौर पर अरबों डॉलर हासिल करना है क्योंकि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) राजकोषीय और मौद्रिक मोर्चे पर पाकिस्तान को लेकर सख्त रूख अपनाए हुए है…’’
https://www.youtube.com/watch?v=Q_OkmuSJ8ms

अखबार ने एक कैबिनेट मंत्री को उद्धृत करते हुए कहा कि दोनों पक्ष आर्थिक सहायता पैकेज के लिये एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर कर सकते हैं। वित्त मंत्री उमर ने आईएमएफ की शर्तों और प्रधानमंत्री के यूएई दौरे के बीच किसी तरह के संबंध से इनकार किया है।