बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
December 22, 2024
ब्रेकिंग न्यूज़ विशेष समाज

Aligarh : मासूम के गुमसुम रहने पर माँ-बाप ने देखा CCTV , ट्यूशन टीचर की दरिंदगी देख उड़ गए होश

  • November 19, 2018
  • 1 min read
Aligarh : मासूम के गुमसुम रहने पर माँ-बाप ने देखा CCTV , ट्यूशन टीचर की दरिंदगी देख उड़ गए होश

अलीगढ़ । सात साल के मासूम को उसका ही ट्यूटर द्वारा बेरहमी से मारने-पीटने का मामला सामने आया है । बच्चे के गुमसुम रहने पर जब माता-पिता ने सीसीटीवी देखा तो उनके होश उड़ गए । गांधी पार्क थाना क्षेत्र की कालोनी में रहने वाले ताला कारोबारी के सात साल का बेटा शहर के नामी स्कूल में कक्षा 2 का छात्र है। उसे पढ़ाने के लिए परिजनों ने पिंकी नामक एक ट्यूटर भी लगाया है। पढ़ाने के दौरान ही ट्यूटर ने बच्चे से मारपीट शुरू कर दी। एक बार शुरू हुआ सिलसिला रोजाना का हो गया। मासूम डर की वजह से किसी को कुछ बता भी नहीं रह था। गुमसुम रहने लगा।
https://youtu.be/nGgrjBacObQ

एक दिन ताला कारोबारी ने जब सीसी फुटेज देखी तो दंग रह गए।बालक को ट्यूटर थप्पड़, घूंसे, चप्पल, गिलास से बुरी तरह पीट रहा था। बच्चे को इस तरह पीटते हुए देख परिजनों के होश उड़ गए।मामले को लेकर परिजनों ने पुलिस से कार्रवाई को गुहार लगाने की बात कही है। पुलिस को सीसी कमरे की फुटेज भी दी है। पुलिस ने जल्द ही कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।