AMU में भारत के गलत नक्शे का होर्डिंग, ‘जिस लाहौरे ना वेखिया’ नाटक का मंच रद्द, हिंदूवादियों में आक्रोश
अलीगढ़ । अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी यूँ तो हमेशा ही किन्ही न किन्ही कारणों से सुर्खियों में रहता है लेकिन हर बार मुद्दा विवादित ही होता है । जिन्ना प्रकरण का मामला अभी पूरी तरह से शांत भी नही हुआ था कि अब भारत के गलत नक्शे को लेकर यूनिवर्सिटी फिर सुर्खियों में है । यूनिवर्सिटी कैंपस में एक नाटक के मंचन से पूर्व पोस्टर में लगे भारत के नक्शे में जम्मू-कश्मीर और कई राज्यों का हिस्सा दिखाया ही नही गया था । जानकारी होते ही भाजपा सहित कई संगठनों में आक्रोश बड़ गया और बखेड़ा खड़ा हो गया । होर्डिंग बनाने वालों की गलती या साजिश ने अमुवि की एक बार फिर किरकिरी करा दी है। यह मुद्दा बडा रूप ले सकता है ।
दरअसल एएमयू ड्रामा क्लब की ओर से जामिया मिलिया इस्लामिया में ङ्क्षहदी विभाग के प्रो. अफगर वजाहत के लिखे नाटक ‘जिस लाहौरे ना वेखिया यानी जिसने लाहौर नहीं देखा उसने कुछ नहीं देखा’ नाटक का मंचन होना था। इसमें भारत-पाकिस्तान बंटवारे के समय मुसीबत में फंसे लोगों की मदद करने वालों की कहानी है। महाभारत में द्रोपदी को लेकर भी नाटक होना था। ड्रामा क्लब ने कार्यक्रम के प्रचार-प्रचार के लिए कैंपस में आट्र्स फैकल्टी के सामने होर्डिंग्स लगाया था, जिस पर भारत का अधूरा नक्शा बनाया गया।
https://youtu.be/nGgrjBacObQ
इसी नक्शे को लेकर विवाद शुरू हो गया। डॉ. मानवेंद्र सिंह ने इसकी शिकायत एडीएम सिटी एसबी सिंह की। एडीएम ने एएमयू इंतजामिया से बात की। इंतजामिया ने मंचन को रद करा दिया। प्रॉक्टोरियल टीम ने विवादित होर्डिंग्स को भी हटवा दिया। ड्रामा क्लब के अध्यक्ष तल्हा ठाकुर का कहना था कि प्रॉक्टर ऑफिस से कार्यक्रम स्थगित करने के लिए फोन आया था। इस कारण मंचन नहीं हो सका है। होर्डिंग्स पर दिखाया गया भारत का नक्शा विभाजन से पहले का था।
चर्चित है नाटक, कई जगह हुआ है मंचन-
जनसंपर्क कार्यालय के मेंबर इंचार्ज प्रो. साफे किदवई का कहना है कि प्रो. अफगर वजाहत का यह प्रचलित नाटक है। लिखा पंजाबी में है, लेकिन ङ्क्षहदी में भी तमाम जगह मंचन हो चुका है। नाटक के प्रचार के लिए लगाए गए होर्डिंग को लेकर आपत्ति थी। मंचन को रुकवा दिया गया है। पोस्टर फिर जारी कर आगे मंचन कराया जाएगा। राष्ट्रीय अल्पसंख्यक शिक्षा निगरानी समिति के राष्ट्रीय समिति के सदस्य डॉ.मानवेंद्र सिंह का कहना है कि एएमयू में जिस नक्शे के आधार पर नाटक का प्ले होना था, उसमें अरुणाचल प्रदेश लद्दाख समेत पूरे पूर्वोत्तर का काफी हिस्सा गायब था। एडीएम सिटी से शिकायत की, तब नाटक का मंचन रोका गया। दुर्भाग्यपूर्ण है कि एएमयू में इस तरह की विवादित विषय वस्तुओं पर नाटक करने की कोशिश होती है।
AMU प्रशासन कार्यवाही की तैयारी में-
कुलपति प्रो. तारिक मंसूर ने होर्डिंग पर भारत का गलत नक्शा बनाने के मामले को गंभीरता से लिया है। उन्होंने कहा कि होर्डिंग तैयार कराने वाले मन्नान के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी, जिसमें निलंबन हो हो सकता है। ड्रामा क्लब के अध्यक्ष तल्हा ठाकुर, क्लब से जुड़े अन्य शिक्षकों के खिलाफ भी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।