Aligarh : पूर्व मंत्री चौ महेंद्र सिंह बोले- ‘दलितों, किसानो और गरीबों का हित RLD में ही सुरक्षित, 2022 में सातों सीट जीतेंगे’
अलीगढ़ । रालोद में शामिल हुए बसपा के पूर्व मंत्री चौ महेंद्र सिंह का शनिवार को अलीगढ़ आगमन पर रालोद नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया । गभाना टोल पर पार्टी के मंडल अध्यक्ष डॉ इरफान, जिलाध्यक्ष रामबहादुर चौधरी, रालोद नेता जियाउर्रहमान के नेतृत्व में सैंकड़ो कार्यकर्ता पार्टी में शामिल होने पर स्वागत करने पहुंचे । पूर्व मंत्री का खैर बाईपास, नगला मान सिंह और वरुणालय में भी पार्टी कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं से लादकर स्वागत किया ।
https://www.youtube.com/watch?v=X8j53ejiBSo
वरुणालय में मीडिया से वार्ता करते हुए पूर्व मंत्री चौ महेंद्र सिंह ने कहा कि पिछले एक वर्ष से बेदल था लेकिन अब रालोद सुप्रीमो चौ अजित सिंह ने रालोद से जोड़कर दल वाला कर दिया । उन्होंने कहा कि चौ चरण सिंह और डॉ अम्बेडकर की नीतियों पर चलकर ही किसानों और गरीबों की लड़ाई लड़ी जा सकती है । उन्होंने कहा कि रालोद के प्रत्येक कार्यकर्ता को साथ लेकर चलेंगे और भाजपा की तानाशाही के खिलाफ संघर्ष करेंगे । पूर्व मंत्री ने कहा कि आगामी चुनावों में भाजपा का सफाया तय है और 2022 में रालोद सातों विधानसभा सीटों पर जीत हासिल करेगी । उन्होंने कहा कि आपसी भाईचारा और सद्भाव के लिए पहल करेंगे ।
https://www.youtube.com/watch?v=NKOUa_itVbw
रालोद जिलाध्यक्ष रामबहादुर चौधरी ने पूर्व मंत्री का पार्टी में स्वागत किया और कहा कि रालोद किसानों, दलितों और गरीबों को नेतृत्व देती है है । उन्होंने कहा कि पार्टी चौ महेंद्र सिंह के आने से सशक्त होगी । सभी को साथ लेकर भाजपा की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ संघर्ष करेंगे ।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष डॉ इरफान, जिलाध्यक्ष रामबहादुर चौधरी, मण्डल महासचिव अनीस चौहान एड, प्रदेश महासचिव अब्दुल्लाह शेरवानी, रालोद नेता जियाउर्रहमान एड., रिजवान चौहान, डॉ ओमवीर सिंह, प्रदेश सचिव रणधीर प्रधान, मंडल अध्यक्ष युवा संजीव चौधरी, युवा प्रदेश महासचिव मनु चौधरी, प्रदेश सचिव कुलदीप चौधरी, प्रशांत सिरोत्रिय , काका रामगोपाल तेवतिया , प्रदेश सचिव नीरज शर्मा, पुष्पेंद्र सारस्वत, सनी चौधरी , मनदीप सिंह , गोपाल चौधरी आदि मौजूद रहे ।
https://twitter.com/ZiaurRahmanVD/status/1068849132494741511