बुलंदशहर में बवाल के बाद मेरठ और अलीगढ में हाई अलर्ट, चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात

लखनऊ | यूपी के बुलंदशहर में गोकशी के बवाल में इंस्पेक्टर की मौत के बाद मेरठ और अलीगढ जोन में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। वहीं मेरठ से बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स को बुलंदशहर रवाना किया गया है। एडीजी जोन प्रशांत कुमार और आईजी रेंज राम कुमार ने स्याना पहुंचकर हालात का मुआयना किया। वहीं पुलिस फोर्स, पीएसी और आरएएफ को भी भेजने की तैयारी की जा रही है। पुलिस और ख़ुफ़िया विभाग हर स्थिति पर नजर बनाये हुए है |
https://www.youtube.com/watch?v=4ZPKwxMv7p4
मेरठ को सात सेक्टरों में बांटा गया है। वहीं चप्पे चप्पे पर पुलिस फोर्स लगाने के आदेश दिए गए हैं। गौरतलब है कि बुलंदशहर में तीन दिवसीय इज्तमा से लौट रहे हजारों वाहनों को देखते हुए हापुड़ रोड पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है। एसपी देहात राजेश कुमार फोर्स के साथ हापुड़ रोड पर तैनात हैं।
https://www.youtube.com/watch?v=y8PcLhydFIQ
अलीगढ भी संवेदनशील शहरों की श्रेणी में है इसलिए यहाँ भी पुलिस अलर्ट पर है | सभी थानों की पुलिस को क्षेत्रों में नजर बनाये रखने के निर्देश दिए गए हैं |