बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
December 23, 2024
ब्रेकिंग न्यूज़ राजनीति

‘हिंदुओं की आस्था से खिलवाड़ कर रही BJP, AAP अयोध्या से शुरू करेगी “भाजपा भगाओ-भगवान बचाओ” यात्रा’ : संजय सिंह

  • December 26, 2018
  • 1 min read
‘हिंदुओं की आस्था से खिलवाड़ कर रही BJP, AAP अयोध्या से शुरू करेगी “भाजपा भगाओ-भगवान बचाओ” यात्रा’ : संजय सिंह

लखनऊ । आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता संजय सिंह ने आज लखनऊ में मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि जिस तरह पूरे प्रदेश में हिन्दू मंदिर, भगवान की मूर्तियां तोड़े जा रहे हैं, उसको लेकर 12 जनवरी से आम आदमी पार्टी “भाजपा भगाओ, भगवान बचाओ” यात्रा की शुरुआत करेगी, जिसकी शुरुआत अयोध्या से होगी, जो अयोध्या से शुरू होकर काशी तक जाएगी, जिसमें अपना दल भी उनके साथ होगा। संजय सिंह के अनुसार, आज काशी और अयोध्या में हिन्दू मंदिरों को तोड़ा जा रहा है ये वो मंदिर हैं जो पुरातत्व विभाग में दर्ज हैं, बीजेपी हिंदुओं की आस्था से खिलबाड़ कर रही है। बीजेपी वो पार्टी है जो भगवान की जाति बताने लगी, एक तरफ स्वास्थ, शिक्षा, सड़क, से जनता परेशान है, दूसरी तरफ बीजेपी है कि नए नए मुद्दे लाकर जनता को भर्मित करने का काम कर रही है। बीजेपी को उखाड़ फेंकने के लिए ही हम ये यात्रा शुरू करेंगे।

https://youtu.be/d1TIII21zdI

संजय सिंह ने यूपी सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि यूपी में अपराध चरम पर है, जनता परेशान है। यही नही पुलिस भी सरकार के दबाव में काम कर रही है। आगरा का संजली हत्याकांड इसका उदाहरण है। पीड़ित परिवार के अनुसार, पुलिस ने गलत खुलासा किया है। मृत चचेरे भाई योगेश पर पुलिस आरोप लगा रही है जो गलत है। लिहाजा आम आदमी पार्टी इस मामले में सीबीआई जांच की मांग करता है। यही नहीं कल 27 दिसम्बर को आम आदमी पार्टी बढ़ते अपराध के खिलाप जिलों के कलक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन करेंगे।

https://youtu.be/XQgf8YJqtK0