बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
November 22, 2024
उत्तर प्रदेश ब्रेकिंग न्यूज़ राष्ट्रीय

योगी का रामराज : हताश होकर गैंगरेप पीड़िता ने की आत्महत्या, पुलिस से नहीं मिला था न्याय, अब दो इंस्पेक्टर निलंबित

  • January 15, 2019
  • 1 min read
योगी का रामराज : हताश होकर गैंगरेप पीड़िता ने की आत्महत्या, पुलिस से नहीं मिला था न्याय, अब दो इंस्पेक्टर निलंबित

गोंडा । न्याय न मिलने से हताश सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता ने सोमवार को कमरे में रस्सी के सहारे फांसी लगा ली। इससे पहले उसने लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास के सामने आत्मदाह का प्रयास किया था। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह ने विवेचना करने वाले दो निरीक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया, जबकि कोतवाल को भी हटा दिया। घटना कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र की है।

पूरा मामला जानिए-
पीड़ित के पति ने बताया कि वह रोजी-रोटी के सिलसिले में हरियाणा गया था। इसी का फायदा उठाकर गांव के ही श्याम कुमार उर्फ बुधई व शंकर दयाल उर्फ बबलू उसकी पत्नी के पास पहुंचे। उसके हरियाणा में किसी दूसरी महिला से संबंध हो जाने की बात कहकर पत्नी को गुमराह करने लगे। दोनों लोगों ने खुद को तांत्रिक विद्या का जानकर बताकर उसे ब्लैकमेल किया। गत वर्ष सात फरवरी को उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म करके वीडियो बना लिया। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म करते रहे। परेशान होकर पीड़िता ने आपबीती उसे सुनाई। इस पर मामले की तहरीर कोतवाली में दी गई। गत वर्ष सात अगस्त को पुलिस ने दोनों आरोपितों के विरुद्ध दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।

किया था आत्मदाह का प्रयास-
विवेचक इंस्पेक्टर अजीत प्रताप सिंह ने फाइनल रिपोर्ट लगा दी। कार्रवाई समाप्त होता देखकर पीड़िता ने लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री आवास के सामने 15 सितंबर 2018 को आत्मदाह करने का प्रयास किया। इसपर तत्कालीन एसपी ने केस क्राइम ब्रांच को सौंपा। क्राइम ब्रांच विवेचक ने पूर्व की कार्रवाई को सही ठहराया। इससे आहत होकर महिला ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। एसपी ने बताया कि यह मामला उनके पूर्व का है। मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए विवेचना मनकापुर कोतवाल को सौंपते हुए एएसपी को पर्यवेक्षणीय अधिकारी नामित किया गया है।

दो इंस्पेक्टर निलंबित-
कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र की महिला द्वारा की गई आत्महत्या के मामले में पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह ने विवेचनाधिकारी रहे दो इंस्पेक्टरों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। वहीं, कर्नलगंज के कोतवाल को हटा दिया है। मामले की विवेचना मनकापुर के प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह को सौंपी गई है। वहीं, जांच की मॉनीटरिंग एएसपी हृदेश कुमार द्वारा की जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि विवेचक अजीत प्रताप सिंह व परमानंद तिवारी को विवेचना में उदासीनता के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। कोतवाल वेद प्रकाश श्रीवास्तव को वहां से हटा दिया गया है। अब विवेचना मनकापुर के कोतवाल अशोक कुमार सिंह को सौंपी गई है। एसपी ने कहाकि साक्ष्य के आधार पर पीड़ित परिवार को हर हाल में न्याय दिलाया जाएगा।