बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
December 23, 2024
दिल्ली-एनसीआर राजनीति

BSP सुप्रीमो मायावती ने 6 लोकसभा सीटों पर घोषित किये प्रत्याशी, इनको मिला टिकट-

  • April 1, 2019
  • 0 min read
BSP सुप्रीमो मायावती ने 6 लोकसभा सीटों पर घोषित किये प्रत्याशी, इनको मिला टिकट-

नई दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बहुजन समाज पार्टी ने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की है। उत्तर प्रदेश में सपा और रालोद के साथ महागठबंधन में उतरी बसपा ने इस लिस्ट में उत्तर प्रदेश की 6 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों का ऐलान किया है।आपको बता दें, इस लिस्ट में जिन्हें टिकट दिया गया है उनमें शाहजहांपुर से अमर चंद्र जौहर, अकबरपुर से निशा सचान का नाम शामिल है। इनके अलावा मिश्रिख से नीलू सत्यार्थी, फर्रूखाबाद से मनोज अग्रवाल, जालौन से पंकज सिंह और हमीरपुर से दिलीप कुमार सिंह को टिकट दिया गया है।

बता दें, इससे पहले बसपा ने 11 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया था. पहली लिस्ट में सहारनपुर से हाजी फजलुर्रहमान, अमरोहा से दानिश अली, मेरठ से याकूब कुरैशी, नगीना से गिरीश चंद्र, बिजनौर से मालूक नागर, गौतमबुद्ध नगर सतबीर नागर, अलीगढ़ से अजित बालियान, आगरा से मनोज कुमार सोनी, बुलंदशहर से योगेश वर्मा, फतेहपुर सिकरी से गुड्डू पंडित और आंवला से रूचि वीरा को मैदान में उतारा है. गौरतलब है कि सपा और रालोद के साथ गठबंधन कर बसपा 38 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।