बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
December 23, 2024
राजनीति

स्वरा भास्कर का मोदी पर तंज, ट्वीट कर पूछा- ‘किस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं पंडित जवाहर लाल नेहरू, उन्हीं को वोट दूंगी’

  • April 4, 2019
  • 1 min read
स्वरा भास्कर का मोदी पर तंज,  ट्वीट कर पूछा- ‘किस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं पंडित जवाहर लाल नेहरू, उन्हीं को वोट दूंगी’

स्वरा भास्कर ने ट्वीट कर पूछा, किस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं पंडित जवाहर लाल नेहरू, उन्हीं को वोट दूंगी । स्वरा भास्कर सोशल मीडिया पर बहुत ही बेबाकी के साथ अपनी बात रखती हैं और उनके ट्वीट खूब वायरल भी होते हैं. स्वरा भास्कर ने कुछ दिन पहले कन्हैया कुमार को लेकर ट्वीट किया था, और उनका ये ट्वीट खूब वायरल भी हुआ था. बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने अब पंडित जवाहर लाल नेहरू को लेकर ट्वीट किया है और सवाल पूछा है कि पंडित जवाहर लाल नेहरू किस संसदीय सीट से चुनाव लड़ रहे हैं? स्वरा भास्कर ने इस ट्वीट के जरिये मौजूदा राजनैतिक हालात पर तंज कसा है. लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर उनका ये ट्वीट खूब वायरल हो रहा है.

स्वरा भास्कर ने लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर ट्वीट किया हैः ‘पंडित जवाहर लाल नेहरू लोकसभा चुनाव 2019 में किस संसदीय सीट से चुनाव लड़ रहे हैं? पिछले पांच साल से उनके बारे में इतना सुन रही हूं कि मुझे लगता है, उन्हें वोट करना चाहिए!’ इस तरह स्वरा भास्कर ने इस तरह तंज कसा है क्योंकि पिछले कुछ समय से चुनाव के दौरान भारत के पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू का नाम काफी इस्तेमाल किया जा रहा है.

स्वरा भास्कर पर बहुत ही बेबाकी के साथ सोशल मीडिया पर राजनीति और सामाजिक सरकारों पर ट्वीट करती हैं. अकसर स्वरा भास्कर ट्रोल भी हो जाती हैं लेकिन वे ट्रोलर को बखूबी जवाब भी देती हैं. स्वरा भास्कर ‘वीरे दी वेडिंग’, ‘निल बटे सन्नाटा’, ‘रांझणा’ और ‘तनु वेड्स मनु’ जैसी शानदार फिल्मों के लिए खास पहचान रखती हैं. यही नहीं, स्वरा भास्कर वेब सीरीज में भी हाथ आजमा चुकी हैं. 30 वर्षीया स्वरा भास्कर दिल्ली में जन्मी हैं और उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के मिरांडा हाउस से ग्रेजुएशन किया है. स्वरा भास्कर ने पोस्ट ग्रेजुएशन जेएनयू से किया है.