बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
November 22, 2024
उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय

अलीगढ़ : चुनाव को हिन्दू-मुस्लिम रंग देना चाहते हैं महागठबंधन और भाजपा, जमालपुर की घटना सोची-समझी साजिश : दीपक चौधरी

  • April 8, 2019
  • 1 min read
अलीगढ़ : चुनाव को हिन्दू-मुस्लिम रंग देना चाहते हैं महागठबंधन और भाजपा, जमालपुर की घटना सोची-समझी साजिश : दीपक चौधरी

अलीगढ़ । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया ने जमालपुर में महागठबंधन और भाजपा नेताओं में मारपीट और हंगामे की घटना को शर्मनाक बताया है । लोकसभा प्रत्याशी दीपक चौधरी ने कहा है कि जमालपुर में हुई घटना भाजपा और सपा नेताओं की मिलीभगत है, ताकि शहर में नफरत फैलाई जा सके । दीपक ने कहा कि सपा के एक नेता और भजापा नेता ने घटना की स्क्रिप्ट लिखी है । उन्होंने कहा कि अलीगढ़ की जनता जागरूक है, इनके बहकावे में नही आएगी ।

https://youtu.be/jJ9Zqjwa1ts

दीपक ने कहा है कि पूरी घटना की मजिस्ट्रेट जांच हो और नफरत फैलाने वालों पर कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए ।
प्रसपा के महानगर अध्यक्ष बाबा फरीद आजाद ने कहा है कि महागठबंधन और भाजपा को जनता नकार चुकी है इसलिए ये लोग चुनाव को धार्मिक रंग देना चाहते हैं । उन्होंने कहा कि भाजपा-महागठबंधन साम्प्रदायिकता फैलाना चाहते हैं जो सफल नही होने दिया जाएगा ।