बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
December 23, 2024
ब्रेकिंग न्यूज़ राजनीति

अलीगढ में पीएम मोदी ने सर्जिकल और एयर स्ट्राइक के नाम पर मांगे वोट, बोले- ‘यूपी को कृष्ण और राम के के ज़माने जैसा सम्मान दिलाना चाहता हूँ’

  • April 14, 2019
  • 1 min read
अलीगढ में पीएम मोदी ने सर्जिकल और एयर स्ट्राइक के नाम पर मांगे वोट, बोले- ‘यूपी को कृष्ण और राम के के ज़माने जैसा सम्मान दिलाना चाहता हूँ’

जियाउर्रहमान/ अलीगढ | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनावों में भाजपा की वापसी के लिए हर दांव आजमा रहे है | चुनाव आयोग के सख्त मना करने के बावजूद सेना और सर्जिकल-एयर स्ट्राइक को मुद्दा बना रहे हैं | अलीगढ में भी आज पीएम मोदी ने एयर स्ट्राइक का जिक्र करते हुए लोगों से वोट मांगे | अलीगढ के नुमाइश मैदान में आयोजित अलीगढ-बुलंदशहर-हाथरस के कार्यकर्ताओं की रैली को सम्बोधित करते हुए पीएम ने बाबा साहेब का गुणगान किया तो वहीँ सपा-बसपा पर जमकर निशाना साधा |

पीएम मोदी ने २०१४ के दंगो का जिक्र किया और अखिलेश पर निशाना साधते हुए गुनहगारों को बचाने का आरोप लगाया | मायावती पर भी पीएम मोदी ने निशाना साधा | उन्होंने कहा कि जो रताजनीति बदलने निकले थे वो खुद बदल गए | महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस यूपी में चाय की दुकानों पर सरकार बनती हो उसे सपा-बसपा समझने में भूल कर रहे हैं | २०१४ के चुनाव परिणाम बता चुके हैं कि जाती कि राजनीति नहीं चाहिए, विकास चाहिए | २०१७ में भी जवाब दिया | इसे सपा-बसपा समझते हैं लेकिन सच्चाई नहीं स्वीकारना चाहते | पीएम ने कहा कि सच समझ लेंगे तो इनकी दुकान पर ताला लग जायेगा | उन्होंने कहा कि इस चुनाव के बाद इन्हे अलीगढ ताला खरीदने की जरुरत पड़ेगी |

https://www.youtube.com/watch?v=Sek5-rbhjwg

पीएम ने अलीगढ के लोगों से से पूछा, आतंकवाद हटना चाहिए या नहीं हटना चाहिए ? पाकिस्तान में घुसकर मारना चाहिए या नहीं ? सर्जिकल स्ट्राइक-एयर स्ट्राइक होनी चाहिए या नहीं ? जवानो को खुली छूट मिलनी चाहिए या नहीं ? पीएम ने कहा कि महामिलावट चाहता है मोदी हटना चाहिए | उन्होंने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक या एयर स्ट्राइक की, अगर उसमे चूक थोड़ी सी भी चूक हुई होती तो विरोधी मेरी चमड़ी उधेड़ लेते, बाल नौंच लेते | लेकिन मोदी देश की सोचता है अपनी नहीं |

पीएम ने कहा कि मेरा निर्णय था कि आतंकवाद को उखाड़ना है | पांच वर्ष में विकास किया अब आने वाला मिशन है आतंकवाद को हटाना, गरीबी को हटाना | लोगों से कहा सपनो को लेकर आगे चल रहा हूँ आपका आशीर्वाद चाहिए | अब तक जो किया आपके आशीर्वाद से किया | किसानो के लिए कई योजनाएं बनाई, किसानो के खातों में करोडो दिया है | बाकी भी जल्द जमा होगा |

पीएम मोदी ने कहा कि अलीगढ की जमीन से यूपी को यकीन दिलाना चाहता हूँ कि यहां से सांसद बना, पीएम बना, इतना बड़ा उत्तर प्रदेश, इतने शक्तिशाली लोग, लेकिन यूपी को जो स्थान मिलना चाहिए वो नहीं मिला | उन्होंने कहा कि मुंबई, बैंगलोर, अहमदाबाद की चर्चा होती है, यूपी की भी होनी चाहिए | उन्होंने कहा कि कृष्ण और राम के के ज़माने जैसा सम्मान यूपी को दिलाना चाहता हूँ | पीएम ने लोगों से कहा कि चौकीदार के काम से संतोष है ? तो जनता ने हाँ का जवाब दिया | पीएम ने नारा लगवाया कि चौकीदार के साथ है यूपी | जब पीएम ने नारे लगाए कि कालेधन के खिलाफ लड़ाई में, भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में, आतंकियों की कुटाई में, देश का गौरव गान कराने में, भारत का मान बढ़ाने में, सेना को शक्तिशालिओ बनाने में, जाती-पाति की दीवार गिराने में – तो लोगों ने जवाब दिया कि चौकीदार के साथ है यूपी | पीएम ने अपना भाषण जयहिंद और भारत माता की जय के साथ समाप्त किया |