लोकसभा चुनाव 2019 : नहीं बनेगी मोदी सरकार, UPA का होगा PM, यह विश्लेषण पढ़ भाजपाइयों की उड़ जाएगी नींद-
जियाउर्रहमान /नई दिल्ली । लोकसभा चुनाव 2019 के लिए देशभर में मतदान पूर्ण हो चुका है । 23 मई को मतगणना होगी और देर शाम तक स्थिति स्पष्ट हो जाएगी । रविवार को सातवें चरण के मतदान के बाद मीडिया के समूहों में एक्जिट पोल में भले ही मोदी सरकार को दोबारा से पूर्ण बहुमत से सत्ता में आना दिखाया जा रहा हो लेकिन हकीकत दूर नजर आती है । यूपी में बसपा-सपा और रालोद के महागठबंधन ने भाजपा को धो दिया है, तो बिहार में राजद-कांग्रेस गठबंधन हावी है । मध्यप्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, छत्तीसगढ़, पंजाब और उत्तराखंड में भी भाजपा को काफी सीटों का नुकसान है । भले ही मीडिया चैनल चीख चीख कर मोदी सरकार के आने का दावा करें लेकिन निम्न विश्लेषण ने भाजपाइयों की नींद उड़ा दी है ।
एग्जिट पोल की खबरें छोड़ पढ़िए देश के एक वरिष्ठ पत्रकार का यह विश्लेषण जिसमे सीटों का आंकड़ा दिखाया गया है ।
बीजेपी को इन राज्यों में होगा इतना अनुमानित नुकसान-
●यूपी 58-60
●उत्तराखंड 1
●राजस्थान 10-12
●मध्यप्रदेश 8
●पंजाब 2
●बिहार 5
●झारखंड 5
●कर्नाटक 2
●महारष्ट्र 10-12
●हरयाणा 3-4
●गुजरात 6-9
●गोवा 1
●दिल्ली 4
●छत्तीसगढ़ 9
●अरुणाचल 2
●जम्मू कश्मीर 2
●फायदा उड़ीसा में 2
●बंगाल में 2-3
विश्लेषण से साफ है कि देशभर में ओवरआल भाजपा को 132-140 सीटों का नुकसान है । जिनकी भरपाई मुश्किल है । 282 में 145-152 सीट आएगी बीजेपी की 2014 के मुकाबले । इस बार एनडीए 175-182 तक ही जाएगी 5-10 सीट ऊपर नीचे जाएगा ।
खबर आ रही है कि आरएसएस के मुख्यालय नागपुर में हलचल है ।। सोमवार को पीएम मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और भैय्या जी से मिलने पहुंच सकते हैं ।
वहीं यह भी सर्वविदित है कि एग्जिट पोल आंकलन और जनता के निर्णय में अंतर होता है, आधिकारिक घोषणा तो 23 मई को ही संभव हो पाएगी ।