बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
December 23, 2024
ब्रेकिंग न्यूज़ राजनीति

UP और बिहार में संगठन तैयार करेगी AIMIM, मुस्लिमों को एकजुट कर कथित सेक्युलरों की दुकान बंद करेंगे ओवैसी !

  • June 2, 2019
  • 1 min read
UP और बिहार में संगठन तैयार करेगी AIMIM, मुस्लिमों को एकजुट कर कथित सेक्युलरों की दुकान बंद करेंगे ओवैसी !

लखनऊ । सपा-बसपा और रालोद के महागठबंधन के फ्लॉप होने और कांग्रेस को भी अच्छे रिजल्ट न मिलने से मुस्लिमो में चर्चित AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी यूपी और बिहार में बड़ा धमाल करने जा रहे हैं । तेलंगाना और महाराष्ट्र से एक एक लोकसभा सीट जीतने वाले ओवैसी को बिहार की किशनगंज सीट पर भी भारी संख्या में वोट मिले थे । अब मुस्लिमों और दलितों में पैठ बनाने के लिए ओवैसी की यूपी और बिहार में बड़े स्तर पर संगठन चलाने की योजना हैं।

https://youtu.be/V-AH-btbepU

खबर के मुताबिक यूपी में बड़ी संख्या में मुस्लिम वोट हैं जिनपर अभी तक कथित सेक्युलर दलों का अधिकार रहा है लेकिन लोकसभा चुनाव 2019 में मुस्लिमो का कुछ विशेष रोल नही रहा । हालात यह रहे कि किसी भी दल ने खुलकर मुस्लिमो के मुद्दे उठाने से भी परहेज किया । अब AIMIM द्वारा यूपी -बिहार के सभी जिलों में संगठन तैयार करने और बूथ स्तर तक कमेटी बनाने की योजना तैयार की है । बताया जा रहा है कि असदुद्दीन ओवैसी खुद यूपी और बिहार पर नजर रखकर संगठन तैयार करेंगे । मुस्लिम सीटो पर अधिक जोर रहेगा ।

https://youtu.be/Mv_3NFbjD3U

राजनैतिक विश्लेषकों का कहना है कि यूपी में यदि ओवैसी ने एंट्री की और संगठन पर कार्य किया तो फिर तमाम कथित सेक्युलर दल खत्म हो जाएंगे । वहीं, AIMIM से जुड़ने के लिए बड़ी संख्या में युवा उत्सुक हैं और वह पार्टी के निर्णय का इंतजार कर रहे हैं । अब देखना यह है कि आखिर कब तक संग़ठन निर्माण की प्रक्रिया शुरू होती है ?