कांधला के विश्व प्रसिद्द मुस्लिम धर्मगुरु हजरत मौलाना इफ्तिखारुल हसन का निधन, शोक की लहर
कैराना । मुस्लिम जगत में विश्वभर में प्रख्यात मुस्लिम विद्वान हजरत मौलाना इफ्तिखारुल हसन साहब के रविवार शाम निधन से मुस्लिम जगत में शोक की लहर है । हिंदुस्तान की मशहूर शख्सियत हज़रत मौलाना मुफ्ती इफ्तिखारूल हसन काधलावी का निधन रविवार शाम 5:50 मिनट पर हुआ । उनके निधन से मुस्लिम जगत में शोक व्यापत है ।
मुस्लिम जगत में हज़रत को खिराजे-ए-अकीदत पेश करने का सिलसिला जारी है । लोग उनके अल्लाह से मगफीरत की दुआएं कर रहे हैं । खबर आ रही है कि कांधला में उनका अंतिम संस्कार सोमवार प्रातः 8 बजे होगा । उनके अंतिम दर्शन के लिए लाखों लोगों के पहुंचने का अनुमान हैं ।