बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 14, 2025
दिल्ली-एनसीआर राष्ट्रीय

महिला अधिकारी से लिव-इन पार्टनर ने किया बलात्कार, दोस्ती में दिया धोखा

  • July 3, 2019
  • 1 min read
महिला अधिकारी से  लिव-इन पार्टनर ने किया बलात्कार, दोस्ती में दिया धोखा

नई दिल्ली । गुरुग्राम की डीएलएफ फेज-3 थाना पुलिस ने एक कंपनी की महिला अधिकारी की शिकायत पर उसके लिव-इन पार्टनर के खिलाफ दुष्कर्म और मारपीट करने का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने सोमवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

दिल्ली के आरके पुरम की रहने वाली युवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि वह क्षेत्र की एक निजी कंपनी में वर्ष 2015 से नौकरी करती है। इसी कंपनी में संयम नाम का युवक भी काम करता था। काम के दौरान दोनों में दोस्ती हो गई। इस दौरान एक दिन संयम ने उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।

https://youtu.be/uNX3J5nqUzs

उसने विरोध किया तो आरोपी ने शादी करने का झांसा दिया। इसके बाद दोनों डीएलएफ फेज-3 थाना क्षेत्र में लिव-इन में रहने लगे। युवती ने बताया कि इसके बाद भी वह आरोपी पर शादी करने का दबाव बनाती रही।