अलीगढ : AMU में रिसर्च छात्रा से छेड़खानी-मारपीट, FIR दर्ज
अलीगढ | अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की रिसर्च स्कॉलर संग सोमवार को कैंपस में एसएस साउथ हॉस्टल के बाहर छेड़खानी-मारपीट के मामले में पुलिस ने बुधवार को आरोपी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया। इधर, मुकदमे की सूचना मिलते ही आरोपी फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। एसपी क्राइम के दखल बाद हुई कार्रवाई पर छात्रा ने कहा कि आरोपी को उसके किए की सजा दिलाने के बाद ही वह दम लेगी।
मूल रूप से रामपुर निवासी छात्रा ने मंगलवार को एसपी क्राइम डा. अरविंद कुमार को बताया था कि वह एएमयू के इस्लामिक स्टडीज विभाग की रिसर्च स्कॉलर है। यहां एसएन हॉल के आरसीए हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही है। सोमवार को विभाग की जा रही थी। तभी उसके साथ ही पढ़ने वाली छात्रा का भाई रियाज पासा पुत्र मो. उमर निवासी असलत नगर, डोगरपुर, सिरसी उसे तंग करने लगा। रास्ता रोककर स्कूटी से चाबी निकाल ली। संबंध बनाने को दबाव बनाने लगा। विरोध करने पर पिटाई करके चला गया।
इसके बाद उसके फोन पर धमकी भरा मैसेज आया और मैसेज के जरिये रुपये भी मांगे हैं। इससे पूर्व 23 अप्रैल को वह अपने दोस्तों के साथ एक कार में आया था। जबरन कार में बैठाकर छेड़खानी करने लगा। विरोध करने पर मारपीट की और कार से धमकी देकर उतार दिया। इस मामले में सिविल लाइंस थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। मगर, आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने से उसके हौसले बुलंद हो गए थे। इंस्पेक्टर सिविल लाइंस थाना के अनुसार आरोपी की तलाश जारी है। छात्रा की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मारपीट-छेड़खानी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कि या है।