बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
December 23, 2024
छात्र एवं शिक्षा ब्रेकिंग न्यूज़

AMU में दम तोड़ रही छात्र राजनीति, प्रदर्शन में नहीं जुटे छात्र, कार्यवाही के खौफ से छात्रनेताओं ने बनाई दूरी

  • August 8, 2019
  • 1 min read
AMU में दम तोड़ रही छात्र राजनीति, प्रदर्शन में नहीं जुटे छात्र, कार्यवाही के खौफ से छात्रनेताओं ने बनाई दूरी

जियाउर्रहमान/ अलीगढ | किसी दौर में यूपी ही नहीं देश की सियासत में अलग रूतबा रखने वाली अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी कि छत्रराजनीति अब दम तोड़ रही है | भाजपा सरकार में छात्र नेताओं में खौफ का यह आलम है कि वह धरने और प्रदर्शनों में भी आने से कन्नी काट रहे हैं | गुरूवार को भी यही हुआ | पहली बार छात्र नेताओं के जेल जाने से अमुवि में कोई प्रदर्शन नहीं हुआ, गुरूवार को छात्र नेताओं की रिहाई के साथ साथ छात्रों का निलंबन वापिस कराने की मांग को लेकर छात्र नेता जानिब हसन, फरहम अली पुंडीर और आरिफ त्यागी ने हिम्मत कर मार्च निकाला भी तो चंद छात्र ही जुट सके | प्रशासन और अमुवि इंतजामिया की कार्यवाही की छात्र नेताओं में इतनी दहशत रही निवर्तमान अध्यक्ष से लेकर कोई भी छात्र नेता धरने में नहीं पहुंचा | |

https://www.youtube.com/watch?v=YdzItLq3OQk

गुरुवार को विश्वविद्यालय के छात्रों ने एसटीएस स्कूल के बच्चों के निलंबन को वापस लेने की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने एएमयू कैंपस से आरएएफ पीएसी को हटाने की भी माँग की। इसे लेकर छात्र संघ के नेताओं ने एएमयू कुलपति के नाम प्रॉक्टर टीम को ज्ञापन भी दिया।

https://www.youtube.com/watch?v=xRbZDEo62oY

छात्र नेता जानिब हसन ने कहा कि अगर प्रशासन आगे छात्रों के खिलाफ फ़र्ज़ी कार्यवाही करेगा तो बड़ा आन्दोलन करेंगे | प्रदर्शन में ज़ानिब हसन पूर्व कैबिनेट, फरहम अली पुंढीर, आरिफ त्यागी,इमरान खान, शिकोह मोहम्मद, सलमान इलियास, ओसामा मिंटो, वाहिद खान, नईम, फरहान ज़ुबैरी, खुबैब नावेद, अब्दुल्लाह इमरान, इंज़माम ,अतहर घोसी, फैज़ान घोसी, साजिद खान, नासिफ आदि लोग मौजूद रहे।