बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
December 23, 2024
ब्रेकिंग न्यूज़ समाज

मेरठ में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, होटल से मिले 42 प्रेमी-प्रेमिका, यह है पूरा मामला-

  • August 27, 2019
  • 1 min read
मेरठ में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, होटल से मिले 42 प्रेमी-प्रेमिका, यह है पूरा मामला-

मेरठ । लालकुर्ती थाना क्षेत्र में बेगमपुल स्थित होटल औसम में किराए पर कमरा देकर सेक्स रैकेट चलाए जाने का पर्दाफाश हुआ है। कई थानों की पुलिस ने रविवार को होटल पर छापा मारा। यहां से करीब 42 युवक-युवतियों को कमरों से आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार किया। पकड़े जाने वालों में पीएसी का सिपाही और प्राइमरी स्कूल का शिक्षक सहित कई छात्र-छात्राएं भी हैं। कमरों से भारी मात्रा में आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद हुई हैं।

https://youtu.be/AfYGaz9z00Q

कैंट सीओ संजीव देशवाल के नेतृत्व में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग पुलिस, सदर बाजार और लालकुर्ती थाने की पुलिस ने बेगमपुल नाला पटरी स्थित होटल औसम पर छापेमारी की। 20 से ज्यादा कमरों में युवक-युवतियां आपत्तिजनक हालत में मिले। छापा लगते ही वहां अफरातफरी और भगदड़ मच गई। बंदी वाहन बुलाकर सभी को एएचटीयू थाने भेजा गया।

https://youtu.be/6wJGD6nZAyk

होटल मालिक उमेश गर्ग मौके से फरार हो गया। होटल के एकाउंटेंट सहित कुछ कर्मचारी हिरासत में लिए गए हैं। पुलिस ने बताया कि यहां एक से डेढ़ हजार रुपये में कमरा किराए पर दिया जाता था। रिसेप्शन पर कुछ युवक-युवतियों की आईडी मिली हैं, जबकि कुछ को बिना आईडी ही कमरा दे दिया जाता था। पता चला है कि होटल में यह धंधा कई साल से चल रहा था। बेगमपुल जैसे भीड़भाड़ वाले इलाके में इस धंधे से पुलिस आज तक बेखबर थी। सीओ संजीव देशवाल ने बताया कि देह व्यापार के लिए होटल के इन कमरों का इस्तेमाल होता था। सभी के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार अधिनियम में कार्रवाई की जा रही है।

https://youtu.be/gtcQbS-gwgA

कबाड़ी बाजार के बाद होटलों में धंधा-
कबाड़ी बाजार में जब से रेड लाइट एरिया बंद हुआ है, जब से होटलों और कोठियों में देह व्यापार बढ़ गया है। जनवरी से अब तक यह सातवीं कार्रवाई है। लेकिन होटल में पहली बार इतने बड़े स्तर की कार्रवाई हुई है। शहर के होटलों, हुक्काबार और कई रेस्टोरेंट में इस तरह के अवैध धंधे हो रहे हैं। हुक्काबार में तो नशे का इंजेक्शन तक उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके बाद हल्के नशे की आड़ में वहां जिस्मफरोशी तक होती है।

15 से ज्यादा होटल कोठियों की सूचना-

एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के प्रभारी इंस्पेक्टर बृजेश कुमार ने बताया कि शहर में करीब 15 से ज्यादा होटलों और कोठियों के बारे में इनपुट प्राप्त हो रहे हैं। सभी जगह से देह व्यापार चलने की खबर है। इन सूचनाओं पर अभी काम चल रहा है। जल्द ही वहां भी छापेमारी की जाएगी।