अभिनेत्री मौनी रॉय ने राजकुमार राव के लिए कही ये बड़ी बात-
नई दिल्लीl फिल्म अभिनेत्री मौनी रॉय का कहना है कि उन्होंने राजकुमार राव के साथ ‘मेड इन चाइना’ में काम करने के दौरान बहुत कुछ सीखा और इसने उन्हें खुद को बेहतर बनाने में मदद की। मौनी ने कहा, ‘मैंने राज से इस फिल्म के लिए और अपनी भूमिका के लिए सब कुछ सीखा है। उन्होंने अपने रिहर्सल के दौरान न केवल उन सीन्स के लिए मेरी सहायता की जिसमें वो मेरे साथ थे, बल्कि जहां मैं अकेली थी, वहां भी उन्होंने मेरी सहायता की।’
मौनी रॉय ने आगे कहा, ‘राज ने मेरे सभी सीन को बेहतर बनाने में मेरी मदद कीl वह मेरे साथ बहुत अच्छे थे। उनके इनपुट बहुत मूल्यवान रहे हैं और इससे मुझे खुद का बेहतर बनाने में मदद मिली।’ मिखिल मुसाले द्वारा निर्देशित फिल्म मेड इन चाइना एक सफल व्यवसायी से एक सफल उद्यमी बनने तक की एक मध्यम वर्ग के आदमी की कहानी है। इस संघर्ष में उसकी प्यारी और कर्तव्यबद्ध पत्नी रुक्मिणी भी साथ देती हैl पत्नी रुक्मिणी की भूमिका मौनी रॉय निभा रही है।