पाक सेना के तीन मेजर बर्खास्त, अवैध गतिविधियों में शामिल
इस्लामाबाद। पाकिस्तान की सेना ने तीन मेजर को गैर कानूनी गतिविधियों में शामिल होने और अपने पद के दुरूपयोग के आरोप में सेवा से बर्खास्त कर दिया है । सेना ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशन्स ने एक बयान में कहा है कि तीन मेजरों में से दो को कठोर कारावास की सजा भी सुनाई गयी है। इसमें कहा गया है कि तीनों को अनुशासनहीनता एवं दुर्व्यवहार के आरोपों में दोषी पाया गया है। इसमें पद का दुरूपयोग और गैर कानूनी गतिविधियों में शामिल होने के भी आरोप शामिल हैं।
सेना की मीडिया शाखा ने कहा है, ‘‘उनके (सैन्य अधिकारियों के) खिलाफ लगाए गये आरोपों में दोषी पाये जाने के बाद तीनों को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है और उनमें से दो को दो-दो साल के कठोर कारावास की सजा दी गयी है।’’ इससे लगभग दो महीने पहले पाकिस्तानी सेना ने इसी तरह के मामले में एक अधकारी को सेवा से बर्खास्त करते हुए पद के दुरूपयोग के मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी।