Bigg Boss 13 : एक-दूसरे के जानी-दुश्मन सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई दिखे रोमेंटिक अंदाज में
बिग बॉस सीज़न 13 में हंगामा हर दिन बढ़ता ही जा रहा है। लेकिन इस हंगामों के बीच अब दर्शकों को ढ़ेर सारा प्यार देखने को मिलेगा। इस बात खुलासा शो मेकर्स के द्वारा शेयर किए गए नई प्रोमो से हुआ है। प्रोमो में एक-दूसरे के जानी-दुश्मन बनें सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई रोमांटिक मूड में नजर आ रहे हैं।
जारी हुए इस नए प्रोमो को देखकर लग रहा है कि शो काफी मजेदार और रोमांटिक सीन होने वाला है। दरअसल बिग बॉस घर में एक प्रोमो प्ले करते हैं। जिसमें सिद्धार्थ और रश्मि के शो दिल से दिल तक का रोमांटिक सीन दिखाया जाता है। जिसे देखकर पूरा घर दोनों की तारीफें करने लगता है। जिसे ये दोनों भी एन्जॉय करते नजर आते हैं। ‘दिल से दिल तक’ दोनों ने पति-पत्नी का किरदार निभाया था। दोनों की ऑनस्क्रीन कैमेस्ट्री दर्शकों को बेहद पसंद आई थी।
वहीं खबरों की माने तो सोमवार के एपिसोड में टीवी स्क्रीन पर सिद्धार्श शुक्ला और रश्मि देसाई के सीरियल का एक क्लिप दिखाया जाएगा जिसमें दोनों रोमांस करते नजर आ रहे होगें। उसके बाद बिग बॉस शहनाज को टास्क देंगे की वह डायरेक्टर हैं और सेम सीन सिद्धार्थ और रश्मि को शूट करने हैं।