बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 15, 2025
राष्ट्रीय

जनरल बिपिन रावत आज हो रहे रिटायर, मुकुंद नरावने संभालेंगे सेना प्रमुख का कार्यभार

  • December 31, 2019
  • 1 min read
जनरल बिपिन रावत आज हो रहे रिटायर, मुकुंद नरावने संभालेंगे सेना प्रमुख का कार्यभार

नयी दिल्ली। लेफ्टिनेंट जनरल मनोज मुकुंद नरावने मंगलवार को जनरल बिपिन रावत से मंगलवार को सेना प्रमुख का कार्यभार ग्रहण करेंगे। जनरल रावत को भारत का पहला चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) नियुक्त किया गया है। तीन साल के कार्यकाल के बाद वह मंगलवार को सेवानिवृत्त हो रहे थे। जनरल रावत ने आज सुबह राष्ट्रीय युद्ध स्मारक जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद उन्हें सेना की तरफ से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

लेफ्टिनेंट जनरल नरावने फिलहाल उप-सेनाप्रमुख की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। सितंबर में उप सेना प्रमुख के तौर पर कार्यभार संभालने से पहले नरावने सेना की पूर्वी कमान का नेतृत्व कर रहे थे जो चीन से लगने वाली करीब 4000 किलोमीटर लंबी भारतीय सीमा पर नजर रखती है। अपने 37 साल के कार्यकाल के दौरान लेफ्टिनेंट जनरल नरावने विभिन्न कमानों में शांति, क्षेत्र और उग्रवाद रोधी बेहद सक्रिय माहौल में जम्मू कश्मीर व पूर्वोत्तर में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। वह जम्मू कश्मीर में राष्ट्रीय राइफल्स की बटालियन और पूर्वी मोर्चे पर इंफेंट्री ब्रिगेड की कमान संभाल चुके हैं।