बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
December 23, 2024
ब्रेकिंग न्यूज़ समाज

IAS की कवयित्री पत्नी अंजना सेंगर ने किया देहदान का ऐलान, सोशल मीडिया पर वायरल

  • January 2, 2020
  • 1 min read
IAS की कवयित्री पत्नी अंजना सेंगर ने किया देहदान का ऐलान, सोशल मीडिया पर वायरल

अलीगढ़ । ‘कई जिस्मों में जिंदा रहने का था मन सो हमने नये साल में कर दिया देहदान का ऐलान’ डीएम चंद्रभूषण सिंह की पत्नी कवयित्री अंजना सिंह सेंगर ( #AnjanaSinghSengar ) ने इन पंक्तियों के साथ देहदान करने का ऐलान किया। उन्होंने अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर इन पंक्तियों को सार्वजनिक रूप से पोस्ट किया है। डीएम की पत्नी अंजना सिंह सेंगर कवयित्री के रूप में अपनी अलग पहचान रखती हैं। वह काव्य पाठ के लिए कई जगह सम्मानित भी की जा चुकी हैं। फेसबुक प्रोफाइल पर इन पंक्तियों को लिखने के बाद उनके इस संकल्प की सराहना की जा रही है।

https://youtu.be/CrEd_AF7yb4

साथ ही लोग कमेंट कर उनके देहदान करने के इस निर्णय को उचित बता रहे हैं। अंजना ने बताया कि लोग जीते जी तो सबकी मदद करते हैं, लेकिन मरने के बाद जो किसी को जीवनदान दे सके वहीं महान व्यक्ति कहलाता है। उन्होंने बताया कि इसकी प्रेरणा मुझे अपने एक करीबी से मिली, जिसके बाद मैंने नये साल पर यह प्रण लिया। उन्होंने कहा कि मानवता को जिंदा रखने के लिए ईश्वर ने इस धरती पर हमें भेजा है।

https://youtu.be/Q48jhsYAApw

वहीं डीएम चंद्रभूषण सिंह ने भी अपनी पत्नी के इस फैसले का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि मुझे गर्व है कि मैं एक ऐसी महिला का पति हूं जो समाज के लिए सोचती हैं। जीते जी तो सभी लोग अपनों के लिए कुछ ना कुछ योगदान देते हैं। लेकिन मरने के बाद जो अपनों के लिए अपने शरीर का देहदान दे वही असल में सच्चा मानव है।