मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के कार्यक्रम में CAA और NRC का विरोध, आरएसएस की शाखा है मंच
नई दिल्ली | मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के एक कार्यक्रम में प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने हंगामा कर दिया। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने नागरिकता संशोधन अधिनियम और एनआरसी के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया था। इस कार्यक्रम में आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार भी मंच पर मौजूद थे।
यह कार्यक्रम नागरिकता संशोधन अधिनियम और एनआरसी के समर्थन में आयोजित किया गया था, लेकिन कार्यक्रम के दौरान ही प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने मांच के सामने जाकर हंगामा करना शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने हाथों में बैनर ले रखा था जिसपर लिखा था कि हम सीएए और एनआरसी का विरोध करते हैं। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने सीएए और एनआरसी के विरोध में नारे भी लगाए।
बता दें कि विरोध-प्रदर्शन के बीच 10 जनवरी को पूरे देश में नागरिकता संशोधन अधिनियम लागू कर दिया गया है। साथ ही सरकार इसके बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए जन जागरूकता अभियान चला रही है। भाजपा ने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के समर्थन में यूपी में छह बड़ी रैलियां तय की हैं। इसी सिलसिले में अमित शाह लखनऊ में 21 जनवरी को रैली को संबोधित करेंगे।