बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
November 22, 2024
उत्तर प्रदेश ब्रेकिंग न्यूज़ राष्ट्रीय स्वास्थ्य

UP के बुलंदशहर में कोरोना वायरस की आहट से अलर्ट, चीन से आये 10 लोगों पर नजर, रिपोर्ट का इंतजार

  • February 9, 2020
  • 1 min read
UP के बुलंदशहर में कोरोना वायरस की आहट से अलर्ट, चीन से आये 10 लोगों पर नजर, रिपोर्ट का इंतजार

बुलंदशहर। कोरोना वायरस का कहर फैलने के बाद जिले में चीन की ओर से आने वाले लोगों की संख्या बढ़ने लगी है। अब तक चीन से 10 लोग जिले में आ चुके है। जिनकी सूचना मिलने पर स्वास्थ्य अफसरों द्वारा कड़ी निगरानी में रखा जा रहा है। वहीं, 10 लोगों में से दो लोगों पर 28 दिन के बाद कोई लक्षण न मिलने पर अफसरों ने राहत की सांस ली है। साथ ही प्रमुख सचिव के आदेश पर शेष आठ लोगों से प्रतिदिन पूछताछ की जा रही है।

https://youtu.be/W047Z_Nc7Og

कोरोना वायरस से चीन में हाहाकार मचाने के साथ ही अन्य देशों में भी हड़कंप मचा हुआ हैं। देशभर के कई लोगों के साथ जिले के कई लोगों की चीन में आवाजाही लगातार जारी है। इसे देखते हुए एहतियात के तौर पर अफसरों को पूर्व में ही शासन द्वारा अलर्ट जारी कर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए थे। अब तक जिले में चीन से आठ लोग आ चुके हैं। वहीं, शुक्रवार को चीन की ओर से दो और जिलेवासियों का आगमन हुआ। इससे पहले आठ लोगों पर विभाग द्वारा नजर रखी जा रही है। स्वास्थ्य अफसरों के अनुसार चीन से आने वालों की लिस्ट में अब तक कुल दस लोग ऐसे पहुंचे हैं, जोकि जिले में रह रहे हैं। इनमें दो लोगों की निगरानी 28 दिन की पूरी हो चुकी है। जबकि आठ लोगों की निगरानी चल रही है।

https://youtu.be/kwmxD14o03M

एयरपोर्ट पर मेडिकल परीक्षण करने के बाद बुलंदशहर पहुंचने पर भी इनका पैनल में चेकअप किया गया। वहीं, स्वास्थ्य अफसरों द्वारा प्रतिदिन चीन की ओर से आए लोगों से फोन पर वार्ता की जा रही है। इसके बाद रिपोर्ट बनाकर केन्द्र सरकार को भेजी जा रही है। सीएमओ डॉ. केएन तिवारी ने बताया कि अब तक जिले में 10 लोग चीन से आए है। जिनका मेडीकल परीक्षण के बाद घर पर कड़ी निगरानी के बीच रखा गया है। ये लोग अपने घर में ही रहेंगे। जब तक कहा नहीं जाएगा, घर से बाहर नहीं निकलेंगे। इनको 28 दिन तक निगरानी मेें रहना होगा। अभी तक किसी भी व्यक्ति में कोरोना से संबंधित लक्षण नहीं मिले है।

https://youtu.be/r43Y4n0QE_A

सीएमओ डॉ । केएन तिवारी ने बताया कि कोरोना वायरस के लक्षण का जिले में अभी कोई व्यक्ति नहीं मिला है। सुरक्षा को लेकर जिला अस्पताल में वेंटीलेटर युक्त कोरोना वार्ड बनवा दिया गया है। साथ ही जिले के सभी सीएचसी और पीएचसी प्रभारियों को अलर्ट कर दिया है।