बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 14, 2025
ब्रेकिंग न्यूज़ राजनीति

BSP के अलीगढ़ से मेयर बोले- ‘नरेंद्र मोदी- अमित शाह की क्या औकात, हिंदुस्तान इनके बाप का नहीं’

  • February 10, 2020
  • 1 min read
BSP के अलीगढ़ से मेयर बोले- ‘नरेंद्र मोदी- अमित शाह की क्या औकात, हिंदुस्तान इनके बाप का नहीं’

अलीगढ़ । अलीगढ़ से BSP के महापौर मो. फुरकान की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह पर टिप्पणी से शहर की राजनीति गरमा गई है। दोदपुर के अल सिटी पब्लिक स्कूल में इलियास अहमद शेरवानी की आजादी – ए – हिंद की दिलराश पुस्तक के विमोचन समारोह में महापौर मो. फुरकान नागरिकता संशोधन कानून का जिक्र कर रहे थे।

https://youtu.be/W047Z_Nc7Og

बोलते हुए बसपा के मेयर मौ फुरकान की जुबान फिसल गई और कह दिया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह की क्या औकात। हिंदुस्तान इनके बाप का नहीं है। यह सबका है। किसी को हैसियत नहीं कि निकाल दे। इन लोगों ने इतना जहर डाल दिया है कि उसे खत्म करने में समय लगेगा। उन्होंने कहा कि जब तक सीएए खत्म नहीं होता इंशाअल्लाह हम एक होकर लड़ेंगे। अच्छे लोगों की कमी न पहले थी और न आज है।

https://youtu.be/p2QYql4kF1c

बसपा के मेयर की इस टिप्पणी के बाद भाजपा नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी हैं। सांसद सतीश गौतम ने तो मेयर को अज्ञानी तक कहा है ।