बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
December 23, 2024
दिल्ली-एनसीआर राष्ट्रीय

कोरोना लॉकडाउन में मोदी सरकार कि बड़ी कार्यवाही, दिल्ली में लॉकडाउन का पालन न कराने पर 4 अफसरों पर गिरी गाज, 2 सस्पेंड

  • March 29, 2020
  • 1 min read
कोरोना लॉकडाउन में मोदी सरकार कि बड़ी कार्यवाही, दिल्ली में लॉकडाउन का पालन न कराने पर 4 अफसरों पर गिरी गाज, 2 सस्पेंड

नई दिल्ली | कोरोना वायरस को फैलने से रोकने में अपनी ड्यूटी निभाने में विफल रहे दिल्ली सरकार के चार अधिकारियों के खिलाफ केंद्र सरकार ने कड़ा कदम उठाया है। गृह मंत्रालय ने एडिशनल चीफ सेक्रेटरी (ट्रांसपोर्ट) रेणु शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है, जबकि प्रिंसिपल सेक्रेटरी सत्य गोपाल को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. इसके अलावा प्रिंसिपल सेक्रेटरी (फाइनेंस) राजीव वर्मा को भी निलंबित कर दिया गया है. इधर, सीलमपुर के एसडीएम को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.

https://www.youtube.com/watch?v=mN3UwrxG2zo

गृह मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ‘यह नोटिस किया गया है कि इन अधिकारियों को राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति के चेयरपर्सन द्वारा जारी निर्देशों का सख्ती से पालन कराना था। यह समिति आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के अंतर्गत गठित की गई थी। मगर प्रथम दृष्टया ये अधिकारी अपनी जिम्मेदारी निभाने में विफल रहे हैं।’ गृह मंत्रालय ने बताया कि ये अधिकारी लॉकडाउन के दौरान सार्वजनिक स्वास्थ्य व सुरक्षा को सुनिश्चित करने में विफल रहे हैं। अपनी ड्यूटी में घोर लापरवाही बरतने की वजह से सक्षम प्राधिकारी ने इन अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का फैसला किया है।

https://www.youtube.com/watch?v=BIfiKSonanw

दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव और डिविजनल कमिश्नर वित्त के प्रधान सचिव को तुरंत निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा गृह और भूमि भवन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव और सीलमपुर के एसडीएम को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।