अलीगढ से बड़ी खबर, जमात से लौटे व्यक्ति को कोरोना नहीं, रिपोर्ट नेगेटिव
अलीगढ | यूपी के अलीगढ से बड़ी खबर है | अकराबाद में दिल्ली की जमात से लौटे कोरोना संक्रमण संदिग्ध मरीज की जेएन मेडिकल कॉलेज में चल रही जांच में उसको नेगेटिव पाया गया है यानि कि उसको कोरोना का संक्रमण नहीं है । इस संबंध में एएमयू जनसंपर्क विभाग के एमआईसी प्रोफेसर शाफे किदवाई ने बताया कि जेएन मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल के मुताबिक जो फाइनल जांच की गई है उसमें अकराबाद के कोरोना संदिग्ध मरीज की जांच रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है ।
हालाँकि हालात को देखते हुए हम मरीज की एक बार फिर 24 घंटे बाद फिर से जांच करेंगे। इसके साथ ही शहर में उठ रही इस प्रकार की बातें कि, शहर में पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है, उनको विराम लग गया है। एहतियातन संदिग्ध और उसके संपर्क में आने वाले लोग आइसोलेशन में जरूर रहेंगे। यह रोकथाम की दृष्टि से बहुत जरूरी है।