गाजियाबाद में फूटा कोरोना बम, बैंक मैनेजर सहित 13 पॉजिटिव मिले
गाजियाबाद | गाजियाबाद जनपद में सोमवार को बैंक प्रबंधक और दिल्ली पुलिस के निरीक्षक समेत 13 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जनपद में संक्रमित मरीजों का एक दिन का रिकॉर्ड टूट गया है। इससे पहले 19 अप्रैल को 12 संक्रमित मरीज सामने आए थे। जनपद में अब संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 95 हो गई है।
पंजाब नेशनल बैंक की बलरामनगर शाखा में कार्यरत एक कर्मचारी की जांच रिपोर्ट 28 अप्रैल को पॉजीटिव आई थी, जिसके बाद 17 बैंक कर्मियों को गाजियाबाद के संतोष मेडिकल अस्पताल में क्वारंटाइन किया गया था, जबकि इससे पूर्व बडोत बागपत के रहने वाले एक बैंककर्मी की रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई थी। जिसका बागपत में ही इलाज चल रहा है। क्वारंटाइन बैंक कर्मियों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। सोमवार को बैंक कर्मी की पत्नी व वर्षीय बेटे के साथ वसंधुरा में रहने वाले बैंक प्रबंधक, एटीएम सुरक्षाकर्मी में कोरोना की पुष्टि हुई है। इसके अलावा, वैशाली सेक्टर पांच में रहने वाले दिल्ली पुलिस निरीक्षक और साहिबाबाद सब्जी थोक बाजार के दो डीलर। अलीगढ़ परिवहन निगम के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक जो पहले ही पॉजीटिव आ चुके हैं। उनकी बेटी की रिपोर्ट भी पॉजीटिव आई है। वहीं संक्रमित चालक की पत्नी और उसके साथी की रिपोर्ट भी सोमवार को पॉजीटिव आई। प्रताप विहार सेक्टर 12 के एक बुजुर्ग और कैला भट्टा के एक व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि हुई है।
डासना की महिला का नवजात कोरोना संक्रमित : मेरठ मेडिकल कालेज की लैब से जारी रिपोर्ट के अनुसार डासना की महिला के नवजात बच्चा कोरोना संक्रमित है। मेडिकल कालेज के डाक्टरों ने इसकी पुष्टि की है। गत दिनों ही डासना की गर्भवती महिला ने रविवार को एक बच्चे को जन्म दिया था।