बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
November 22, 2024
उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय

अलीगढ में पुलिस की करतूत, आरोपी छोड़कर बेगुनाह को पीटा, सिपाही लाइन हाजिर

  • May 19, 2020
  • 1 min read
अलीगढ में पुलिस की करतूत, आरोपी छोड़कर बेगुनाह को पीटा, सिपाही लाइन हाजिर

अलीगढ | पुलिस का शर्मनाक चेहरा अलीगढ में सामने आया है | पटवारी नगला चौकी के सिपाही पर एक युवक ने मोबाइल चोरी के आरोपी को छोड़, बेगुनाह को पीटने का आरोप लगाया है। मामले की शिकायत एसएसपी से कर इंसाफ की गुहार लगाई गई है। फिलहाल एसएसपी ने नगला पटवारी चौकी के सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया है।

क्वार्सी थाना क्षेत्र की शहंशाहबाद गली-10 निवासी सलमान ने पटवानी नगला चौकी के पुलिस कर्मियों पर भाई को पीटने और उसके मोबाइल को चुराने वालों को छोडऩे का आरोप लगाया है। सलमान का आरोप है कि 16 मई को उसका मोबाइल तीन लोगों ने निकाल लिया था। इस संबंध में थाना पुलिस को मुकदमा भी दर्ज कराया। 17 मई को उक्त मोबाइल चोरी के आरोपियों के बारे में जानकारी मिली कि वह गली नंबर 10 के बाहर खड़े हैं। आरोपियों को रोकाटोका तो उन्होंने धारदार हथियार से हमला कर दिया। बीचबचाव में आए भाई को भी पीट दिया। शोरशराबा सुनकर जुटे लोगों की मदद से उनको दबोच लिया और पटवारी नगला चौकी के पुलिसकर्मियों के हवाले कर दिया।

आरोप है कि वहां पुलिस वालों ने आरोपियों से समझौता करने को कहा। इंकार करने पर भाई को पीटा गया। उसका उपचार जेएन मेडिकल कालेज में हो रहा है। इधर, आरोपियों को भी छोड़ दिया। एसपी सिटी अभिषेक ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच के निर्देश थाना इंस्पेक्टर को दिए हैं। वहीं एसएसपी मुनिराज जी ने नगला पटवारी चौकी के सिपाही राजेश मावी को लाइन हाजिर कर दिया है।