बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
December 22, 2024
ब्रेकिंग न्यूज़ राजनीति

अखिलेश की बड़ी कार्यवाही, सपा में इस पत्र ने मचाया हड़कंप-

  • August 13, 2019
  • 1 min read
अखिलेश की बड़ी कार्यवाही, सपा में इस पत्र ने मचाया हड़कंप-

लखनऊ । समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने चन्द जिलों को छोड़कर पूरे प्रदेश के जिलाध्यक्षों, महानगर अध्यक्षों और उनके सभी प्रकोष्ठों की कमेटी भंग कर दी हैं। जी हां, मंगलवार को सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी द्वारा जारी एक कथित पत्र के वायरल होने से हड़कंप मच गया । सपाइयों में खलबली मच गई । हालांकि बाद में खुद राजेन्द्र चौधरी ने पत्र को फर्जी करार दिया।

https://youtu.be/e0JswjooCBE

यह था वायरल हुआ फर्जी पत्र-

https://youtu.be/GyT40FAIuk8