पायलट की सूझ बूझ से बड़ा हादसा टला: वीडियो वायरल
•फेंगल तूफान से कई राज्यों में मौसम खराब।
•चेन्नई एयरपोर्ट पर क्रैश होने से बाल-बाल बची इंडिगो की फ्लाइट।
•चेन्नई में कल रात तक 24 डोमेस्टिक फ्लाइट कैंसिल हुईं, 26 उड़ानों में देरी हुई।
चेन्नई। चेन्नई में बाल-बाल हादसा होते बचा । ख़राब मौसम के कारण लैंडिंग में दिक्कत आई और फ्लाइट उतर नहीं पाई। हालांकि, पायलट की सूझ-बूझ और समझदारी के कारण फ्लाइट लैंड के दौरान क्रैश होने से बची।
खराब मौसम के कारण यहां कल रात तक 24 डोमेस्टिक फ्लाइट कैंसिल कर दीं गईं और 26 उड़ानों में देरी की घोषणा हुई। इस हादसे को नज़र में रखते हुए यह फैसला लिया गया।