पृथ्वी के इस पड़ोसी ग्रह पर मिला विशाल समुद्र और जीवन के सबूत
दिल्ली| वैज्ञानिकों ने के हाथ ऐसी कामयाबी लगी है जिसमें बताया जा रहा है कि पृथ्वी के पास एक ऐसा ग्रह है जिसमें विशाल समुद्र की संभावना जताई जा रही है. साथ ही बताया जा रहा है कि इस ग्रह पर जीवन भी संभव हो सकता है. आइए जानते हैं उस ग्रह के बारे में…
इस ग्रह का नाम ‘प्रोक्सिमा बी’ है. यह हमारी पृथ्वी से महज 4.2 प्रकाश वर्ष की दूरी पर स्थित है. यह मोटे तौर पर पृथ्वी के समान आकार का है और इसका तापमान लगभग -90 C से 30 C के बीच दें, प्रोक्सिमा बी की खोज के साथ ही उस पर जीवन और अन्य संभावनाओं को लेकर उठने वाले सवालों के जवाब में वैज्ञानिक लगातार खोज कर रहे हैं के ‘गोडार्ड इंस्टीट्यूट फॉर स्पेस स्टडीज’ के अंतरिक्ष वैज्ञानिक डेल जेनियो ने बताया कि हमारे अध्ययन से हमने पाया कि इस ग्रह पर जीवन संभव है पर एक विशाल सागर भी हो सकता है. इस महीने एस्ट्रोबायोलॉजी नामक जर्नल में प्रकाशित शोध के मुताबिक वैज्ञानिकों ने पहली बार प्रोक्सिमा बी के वातावरण के साथ ही समुद्र का भी सिमुलेशन (कंप्यूटर पर परीक्षण किया जा रहा है ये ऐसा ग्रह है जो सितारों से भरा हुआ है. जिस वजह से यहां 24 घंटे दिन रहे और 24 घंटे रात. वहीं जिन क्षेत्रों में अंधेरा होगा वहां बर्फ पानी के रूप में आपको बता दें, यहां एलियन के होने की भी मौजूदगी जताई जा रही है.इस ग्रह की खोज 2016 में हुई थी. इस ग्रह को लेकर काफी अध्ययन हो चुके ह जितने भी अध्ययन प्रोक्सिमा बी ग्रह को लेकर हुए हैं उस पर पानी की मौजूदगी के प्रमाण मिले थे. वहीं अगर सच में प्रोक्सिमा बी ग्रह पर विशाल समुद्र है और वहां जीवन है तो ये वैज्ञानिकों की एक बड़ी खोज मानी जाएगी.