AAP नेताओं पर केजरीवाल सख्त. बुलाई बैठक
नई दिल्ली। एमसीडी चुनाव में करारी हार के बाद आम आदमी पार्टी के नेताओं द्वारा की जा रही बयानबाजी पर अब सीएम अरविंद केजरीवाल ने सख्त रुख अपना लिया है। उन्होंने पार्टी के नेताओं को कड़ी हिदायत दी है कि वे इस तरह की बयानबाजी न करें। सूत्रों के मुताबिक केजरीवाल ने इसे लेकर एक अहम बैठक भी बुलाई है। माना जा रहा है कि केजरीवाल का यह आदेश पार्टी नेता कुमार विश्वास और विधायक अमानतुल्ला खान के लिए है। इस बीच सूत्र यह भी बता रहे हैं कि कुछ पार्टी विधायकों ने विधायक अमानतुल्ला पर कार्यवाही की मांग की है।
दरअसल, अमानतुल्ला ने कुमार पर आरोप लगाया था कि वह केजरीवाल को हटा कर पार्टी पर कब्जा करने की साजिश रच रहे हैं, वहीं कुमार ने हार के बाद पार्टी की नीतियों पर सवाल खड़े किए थे। सूत्र बता रहे हैं कि दोनों नेताओं को पार्टी की ओर से कड़ी चेतावनी दी गई है कि वह मीडिया के कैमरों के सामने बयान देने के बजाय पार्टी की बैठकों में अपनी बात कहें। अमानतुल्ला खान ने रविवार को कुमार विश्वास पर आरोप लगाते हुए कहा था कि विश्वास ने कुछ विधायकों से 30-30 करोड़ रुपये के बदले BJP में शामिल होने के लिए कहा है। खान ने वॉट्सऐप पर एक संदेश जारी करके कहा था कि विश्वास ने कुछ आप विधायकों को बीजेपी की तरफ से इस पेशकश के साथ अपने घर बुलाया है। हालांकि खुद केजरीवाल ने एक ट्वीट करके विश्वास से अनबन की अफवाहों का खंडन किया था। ट्वीट में उन्होंने लिखा था, ‘कुमार मेरा छोटा भाई है। कुछ लोग हमारे बीच दरार दिखा रहे हैं, ऐसे लोग पार्टी के दुश्मन हैं। वे बाज आएं। हमें कोई अलग नहीं कर सकता।’ कुमार ने भी एक ट्वीट को रीट्वीट करते केजरीवाल का साथ कभी न छोड़ने की बात कही थी।
बता दें कि MCD चुनाव में पार्टी की करारी हार के बाद कुमार विश्वास ने पार्टी की कई नीतियों की आलोचना की थी। शुक्रवार को एक टीवी साक्षात्कार में उन्होंने कहा था कि पार्टी दिल्ली नगर निगम चुनाव में खराब प्रदर्शन के बाद अपने नेतृत्व परिवर्तन पर विचार करने में नहीं हिचकेगी। उन्होंने कहा था कि चुनावी हार के लिए पूरी तरह EVM को दोष देना गलत है क्योंकि जनता में पार्टी को लेकर अविश्वास है। गौरतलब है कि कुमार विश्वास को लेकर कई बार इस तरह बातें सामने आती रही हैं कि वह बीजेपी जॉइन कर सकते हैं। कुमार ने हमेशा इन बातों को निराधार बताया है।
-एजेंसी