बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
December 23, 2024
ब्रेकिंग न्यूज़ राजनीति

अलीगढ पर 2019 लोकसभा के लिए दमदार प्रत्याशी उतारेगी ‘AAP’

  • March 10, 2019
  • 0 min read
अलीगढ पर 2019 लोकसभा के लिए दमदार प्रत्याशी उतारेगी ‘AAP’

अलीगढ | आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष परवेज़ अली खान ने प्रेस के माध्यम से जनता से निवेदन करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार अलीगढ़ लोकसभा प्रत्याशी के लिए जो आवेदन आमंत्रित किये थे उस संदर्भ में नियत तिथि तक जो आवेदन ज़िला कार्यालय को प्राप्त हुए उनको ज़िला स्तरीय निरीक्षण के पश्चात अंतिम निर्णय हेतु कोर कमेटी को अग्रसारित किया जा चुका हैं |

उन्होंने कहा कि अब अन्य आवेदन स्वीकार्य नहीं किये जा रहे है, उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी पूरे दमखम के साथ लोकसभा चुनाव लड़ेगी और यदि अलीगढ़ की जनता आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी को अवसर प्रदान करती है तो दिल्ली प्रदेश में अरविंद केजरीवाल की सरकार ने जो जनहित के कार्य किये हैं उनमें से अधिकांश कार्यों को अलीगढ़ में भी अमल में लाया जाएगा, समाचार पत्र के माध्यम से कार्यकर्ताओं एवम जनता से आग्रह करते हुए उन्होंने कहा कि मैं जानता से निवेदन करता हूँ कि आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के निर्णय का सम्मान करते हुए चुने हुये प्रत्याशी को चुनाव लड़ाने में सहयोग करें |