बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
July 27, 2024
ब्रेकिंग न्यूज़ राजनीति राष्ट्रीय

ABVP पोस्टर्स : JNU में नहीं चलेंगे छोटे कपड़े और मीट

  • September 14, 2018
  • 1 min read
ABVP पोस्टर्स : JNU में नहीं चलेंगे छोटे कपड़े और मीट

दिल्ली| जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय परिसर में आरएसएस से संबद्ध अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) द्वारा कथित रूप से लगाए गए पोस्टरों में महिलाओं के छोटे कपड़े पहनने पर प्रतिबंध, विश्वविद्यालय को ‘राष्ट्र विरोधी’ कामरेडों से बचाने और मांसाहार परोसने वाले भोजनालयों को बंद कराने का वादा किया गया है। हालांकि छात्र संगठन ने इस तरह के पोस्टर जारी करने से साफ इनकार किया है।
एबीवीपी के सौरभ शर्मा ने कहा, ‘वाम दल हमसे डरे हुए हैं और इसलिए हमारे खिलाफ यह दुष्प्रचार किया जा रहा है। हमने इस तरह का कोई पोस्टर जारी नहीं किया है।’ न्यूज एजेंसी भाषा ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है ये पोस्टर सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहे हैं। एबीवीपी के ये कथित पोस्टर उसी दिन सामने आये हैं, जब राजनीतिक रूप से सक्रिय परिसर में जेएनयू छात्र संघ के अहम पदों के लिये मतदान चल रहा है।
पोस्टर में लिखा है, ‘रात में लड़कियों के लिये केन्द्रीय पुस्तकालय की समयसीमा में कमी, लड़कियों के लिए सिर्फ भारतीय परिधान और अतिरिक्त छोटे कपड़ों की मनाही, लड़कों के छात्रावास में लड़कियों का प्रवेश पर रोक और जन्मदिन का कोई जश्न नहीं। यौन उत्पीड़न एवं छेड़छाड़ के मामलों को रोकने के लिये हमलोग इन सभी उपायों को सुनिश्चित करेंगे।’
पोस्टर में जो अन्य चुनावी वादे किये गये हैं वे हैं, ‘जेएनयू को ”आतंकवादियों और राष्ट्र विरोधी कामरेडों से बचाना, जेएनयू परिसर में मांसाहार परोसने पर प्रतिबंध और गंगा ढाबा (परिसर में मौजूद भोजनालय) की समयसीमा को नियंत्रित करना। घोषणापत्र में गंगा ढाबा को ”वामपंथियों एवं छेड़छाड़ करने वालों का अड्डा बताया गया है।’ छात्रसंघ चुनाव में एबीवीपी चार अहम पदों पर संयुक्त वाम मोर्चा के खिलाफ चुनाव लड़ रहा है। संयुक्त वाम मोर्चा परिसर में सभी वाम दलों (एआईएसए, एआईएसएफ, डीएसएफ और एसएफआई) का गठबंधन है। मतों की गणना शुक्रवार रात को शुरू होगी और रविवार सुबह नतीजे घोषित होने की संभावना है।