बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
November 22, 2024
उत्तर प्रदेश ब्रेकिंग न्यूज़ राष्ट्रीय

अलीगढ : ग्रीन बेल्ट में बने डॉ वकार हॉस्पिटल को संरक्षण दे रहे ADA के अफसर, पढ़िए पर्यावरणविद रंजन राना का यह पत्र-

  • December 21, 2020
  • 1 min read
अलीगढ : ग्रीन बेल्ट में बने डॉ वकार हॉस्पिटल को संरक्षण दे रहे ADA के अफसर, पढ़िए पर्यावरणविद रंजन राना का यह पत्र-

अलीगढ़ । धौर्रा के क्वार्सी-अनूपशहर बाईपास रोड पर ग्रीन बेल्ट में अवैध रूप से बने व्यवसायिक निर्माण डॉ वकार हार्ट सेंटर हॉस्पिटल एवं इंस्टिट्यूट को लेकर पर्यावरण एवं पर्यटन विकास समिति ने एडीए उपाध्यक्ष को पत्र लिखा है ।

समिति के सचिव पर्यावरणविद रंजन राणा ने एडीए उपाध्यक्ष से ग्रीन बेल्ट खाली कराने और अवैध निर्माणों को ध्वस्त कराने की मांग की है । रंजन राणा ने हाईकोर्ट के हाल ही में हुए आदेश का जिक्र करते हुए एडीए उपाध्यक्ष से ग्रीन बेल्ट में गैरकानूनी रूप से हॉस्पिटल एवं इंस्टिट्यूट बनाने वाले रसूखदारों की ध्वस्तीकरण आदेश वापिस लेने के प्रार्थना पत्र को निरस्त करने की मांग की है । रंजन राणा ने कहा है कि जनहित एवं पर्यावरण हित मे ग्रीन बेल्ट खाली होने अत्यंत आवश्यक है । एडीए के भ्रष्ट अफसर गैरकानूनी कामो को कानूनी रूप देने की कोशिश कर रहे हैं जो स्वीकार नही है । उन्होंने कहा कि बिना नक्शे के हॉस्पिटल एवं फर्जी इंस्टिट्यूट कई वर्षों से चल रहा है लेकिन प्रशासन मौन है ।

उन्होंने कहा है कि एडीए अगर गैरकानूनी कार्यों को संरक्षण देगा तो आमजन में गलत कार्यों को बढ़ावा मिलेगा । उन्होंने कहा कि हॉस्पिटल संचालकों ने माननीय उच्च न्यायलय को गुमराह किया है, माननीय न्यायालय में भी जनहित एवं पर्यावरण हित का पक्ष रखा जाएगा ।रंजन राना ने कहा है कि यदि एडीए ने सियासी रसूख और धनबल के दमपर गैरकानूनी और प्रशासनिक तंत्र को ठेंगा दिखाकर किये गए कार्य को वैध करने की कोशिश की तो आंदोलन किया जाएगा ।

पढ़िए रंजन राणा का यह पत्र-