बुलंदशहर में कोरोना से अधिवक्ता की मौत
बुलंदशहर | जिले के एक और अधिवक्ता की कोरोना संक्रमण के चलते मृत्यु हो गई। अधिवक्ता ने नोएडा के एक अस्पताल में दम तोड़ा। नोएडा में ही विभाग की ओर से उनका अंतिम संस्कार किया गया। अधिवक्ता की गली में अन्य लोगों में संक्रमण को लेकर जांच की गई, जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है।
हरी एंकलेव के निकट रहने वाले 52वर्षीय अधिवक्ता की कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट बीते दिनों पॉजीटिव आई थी। स्वास्थ्य बिगड़ने पर उन्हें नोएडा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। पहले उनका उपचार कैलाश हॉस्पीटल में हुआ और फिर उन्हें काशीराम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। 26 सितंबर की रात उपचार के दौरान अधिवक्ता की मृत्यु हो गई।
अधिवक्ता का अंतिम संस्कार नोएडा प्रशासन द्वारा वहीं कराया गया। उधर, अधिवक्ता की मृत्यु की सूचना पर उनके मोहल्ले के 80 लोगों की कोरोना जांच की गई। जांच में सभी लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। गौरतलब है कि एक पखवाड़े के अंदर बुलंदशहर में दूसरे अधिवक्ता की मृत्यु हुई है। कुछ दिन पहले ही वरिष्ठ अधिवक्ता की भी मृत्यु हो गई थी।