लखनऊ के बाद अब प्रयागराज में अधिवक्ता की हत्या से सनसनी, UP में आक्रोश
शशांक मिश्रा/ प्रयागराज । लखनऊ में अधिवक्ता की हत्या के बाद अब प्रयागराज में भी वकील की हत्या से हड़कंप मच गया है । खुल्दाबाद के रोशन बाग में रहने वाले अधिवक्ता सनाउल्ला की बुधवार सुबह धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। कातिलों ने उनके सिर के अलावा शरीर पर भी कई वार किए थे। घर में उस वक्त कोई नहीं था। पत्नी दोपहर में आईं तो सनाउल्ला खून से लथपथ पड़े थे। फिलहाल घर वालों ने किसी पर शक नहीं जताया है। पुलिस ने कई संदिग्ध लोगों को पकड़ा है। उनसे पूछताछ की जा रही है। अज्ञात कातिल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। हत्या से प्रदेश के अधिवक्ताओं में आक्रोश है ।
रोशन बाग में नगर निगम स्कूल के पास रहने वाले सनाउल्ला (50) अधिवक्ता थे। परिवार में पत्नी आतिया खातून के साथ दो बेटे आदिब और फरीद हैं। आदिब दुबई और फरीद आस्ट्रेलिया में रहते हैं। आतिया खातून एक निजी स्कूल में कैंटीन चलाती हैं। वह बुधवार की सुबह साढ़े सात बजे स्कूल चली गई थीं। दोपहर में जब आतिया लौटीं तो दरवाजा अंदर से लाक नहीं था। वे अंदर गईं तो हक्की बक्की रह गईं। सनाउल्ला की खून से लाश पड़ी हुई थी। उन्होंने तुरंत भाई फसीउल्ला को फोन कर बताया।
उनके रोने बिलखने की आवाज सुनकर मुहल्ले वाले भी इकट्ठे हो गए। पुलिस जब पहुंची तो देखा उनके सिर में किसी धारदार हथियार से हमला किया गया था। इसके अलावा भी शरीर पर काफी चोटें थीं। जिस नृशंसता से उन्हें मारा गया था, उससे साफ लग रहा था कि किसी पेशेवर ने यह काम किया है। पत्नी और भाई उनकी किसी दुश्मनी के बारे में नहीं बता पाए। पुलिस ने अज्ञात कातिल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसपी सिटी बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि हत्या आतिया के जाने के बाद हुई, इससे पता चल रहा है कि कोई जानने वाला ही उनके घर गया था। उसे यह बात मालूम थी कि सनाउल्ला की पत्नी साढ़े सात बजे चली जाती हैं।