नई दिल्ली : अफवाह के बाद नमाजियों ने बसों में की तोड़ फोड़, हरकत से बदनाम हो रहे देशभर के मुसलमान, देखें-
नई दिल्ली । राष्ट्रीय राजधानी के जगतपुरी के खुरेजी इलाके में नमाजियों की भीड़ के बीच से एक बेकाबू होंडा सिटी कार के तेज रफ्तार से गुजरने से वहां अफरा-तफरी मच गई। घटना में दो लोग मामूली रूप से घायल हुए। इसके बाद शरारती तत्वों ने अफवाह फैला दी कि कार ने 17 लोगों को कुचल दिया है। इसके बाद थाने पर भारी भीड़ जमा हो गई और जमकर उत्पात मचाया। लोगों ने थाने के आसपास से गुजर रहे वाहनों पर पथराव किया। इससे डीटीसी की दो बसों समेत चार वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। बाद में पुलिस ने समझाकर लोगों को शांत कराया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि बुधवार सुबह करीब दस बजे लोग नमाज अदा करने के लिए खुरेजी स्थित मस्जिद के सामने जमा हो रहे थे। वहां काफी संख्या में पुलिस बल तैनात था और बेरीकेड लगाकर सामान्य यातायात को रोका गया था। पुलिस ने एक बेरीकेड हटाया तो एक व्यक्ति अपनी होंडा सिटी कार लेकर वहां घुस गया। उसने तेज रफ्तार में लोगों के बीच से कार निकाली। इसमें दो लोगों के हाथ पर चोट आई।
इसके बाद शरारती तत्वों ने अफवाह फैला दी कि एक कार ने 17 लोगों को कुचल दिया है। कुछ ही मिनट में अफवाह सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और सैकड़ों लोग जमा होकर बवाल करने लगे। उन्होंने थाने के पास जाकर वाहनों पर पथराव शुरू कर दिया। पथराव में डीटीसी की दो बसों समेत चार वाहनों के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए। हालात बिगड़ते देख अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया। पुलिस अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी पहचान मेें जुटी है।
लाउडस्पीकर पर उद्घोषणा में बताई हकीकत-
नमाजियों के उत्पात के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को कोई घायल नहीं मिला। पुलिस लाउडस्पीकर के जरिये लोगों को समझाने की कोशिश करती रही। साथ ही कहा जा रहा था कि अगर कोई घायल हुआ है तो सामने आए। काफी देर की मशक्कत के बाद दो लोग सामने आए, जिनके हाथ में मामूली चोट लगी थी। पुलिस ने उनका मेडिकल कराया। संयुक्त आयुक्त आलोक कुमार ने बताया कि हादसे में घायलों के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए पुलिस ने आसपास के अस्पतालों में छानबीन की, लेकिन वहां भी कोई घायल नहीं मिला।